Thursday, Sep 28, 2023
-->
jee main 2021 session 4 results out 44 candidates get 100 percentile kmbsnt

JEE Main Result 2021: नतीजे घोषित, 44 छात्रों को मिला 100 पर्सेंटाइल, रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • Updated on 9/15/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जेईई मेन 2021 के चौथे चरण के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं। मंगलवार देर रात को रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस सत्र में 44 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिला है। सत्र 3 तक, 100 पर्सेंटाइल स्कोरर की संख्या 36 थी, जिसका अर्थ है कि 8 और छात्रों ने अंतिम सत्र में परफेक्ट पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है। 18 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने पहली रैंक हासिल की है। इस साल 7.32 लाख छात्रों ने जेईई की परीक्षा दी थी। 

प्रदूषण से निपटने के लिए विभागों से 21 सितंबर तक मांगा एक्शन प्लान

जईई मेन का रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • jeemain.nta.nic पर जाएं
  • इसके बाद जईई मेन 2021 सत्र 4 के परिणाम लिंक पर क्लिक करें
  • जो पेज खुलेगा उसमें एग्जाम सेशन, आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें
  • इसके  बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। आप रिजल्ट की कॉपी को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

जेईई एडवांस का पंजीकरण टला
देश की 23 आईआईटी समेत, एनआईटी, ट्रिपल आईटी, जीएफआईटी में दाखिले के लिए 3 अक्तूबर को आयोजित होने जा रही संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड के लिए पंजीकरण एक बार फिर टाल दिए गए हैं। जेईई मेन्स के चौथे सत्र के परिणामों की घोषणा में देरी इसका कारण बना। यह पंजीकरण प्रक्रिया 11 सितम्बर से शुरू होनी थीं और 19 सितम्बर को इसे खत्म होना था।

रक्षा मंत्रालय के 27 ऑफिस को नए भवनों में ट्रांसफर किया जाएगा, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

10 सितंबर तक जारी होना था जेईई मेन 2021 के चौथे चरण के परीक्षा परिणाम
वहीं राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को 10 सितम्बर तक जेईई मेन्स के चौथे सत्र का रिजल्ट जारी करना था। एनटीए निदेशक विनीत जोशी ने जेईई मेन्स के परिणामों में हो रही देरी पर कहा कि कुछ कर्मचारियों के अस्वस्थ हो जाने के कारण परिणाम में विलंब हुआ है। अब जब रिजल्ट घोषित हो चुका है तो जल्द ही जेईई एडवांस 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट- jeeadv.ac.in पर शुरू होगी। जेईई मेन्स 2021 कट-ऑफ को पूरा करने वाले शीर्ष 2.5 लाख छात्र जेईई एडवांस 2021 के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.