Thursday, Mar 30, 2023
-->
jee mains third phase will start from 20 july

JEE Mains का तीसरा चरण 20 से, मॉक टेस्ट और फॉर्मूले बनेंगे सफलता की कुंजी

  • Updated on 7/12/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) देश के 334 शहरों में 20 से 25 जुलाई तक इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Mains) के अप्रैल सत्र का आयोजन करेगी। कोरोना को देखते हुए एनटीए ने परीक्षा शिफ्टों की संख्या बढ़ाकर 828 कर दी है।

CBSE 10th Result: इंतजार जल्द होगा खत्म, 20 जुलाई को आएगा रिजल्ट

7 लाख से ज्यादा छात्र देंगे जेईई मेन्स परीक्षा 
जेईई मेन्स के तीसरे सत्र(अप्रैल) के लिए 6 लाख 80 हजार छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इसके अलावा एनटीए ने 6 से 9 जुलाई तक भी जेईई मेन्स के तीसरे सत्र के पंजीकरण किए हैं। इससे यह संख्या बढक़र 7 लाख पार हो जाएगी। 20 जुलाई से जेईई मेंन्स के तीसरे सत्र में बैठने जा रहे परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए नवोदय टाइम्स ने जेईई एक्सपर्ट रमेश बतलिश से बात की।

AICTE : छात्राओं के लिए 38.61 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति मंजूर

मॉक टेस्ट देकर छात्र बढ़ाएं क्षमता 
रमेश बतलिश ने बताया कि अभी दो हफ्तों से कम समय बचा है। जो छात्र जेईई मेन्स के तीसरे सत्र में बैठने जा रहे हैं वो अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए मॉक टेस्ट दे सकते हैं। जिन चैप्टर्स में बच्चों ने जेईई मेन्स फरवरी और मार्च सत्र में गलतियां की हैं उन गलतियों को ठीक करें और अपने शिक्षकों से उन गलतियों को ठीक करने के लिए सुझाव लें।

तीसरे सत्र की JEE मेन्स परीक्षा के लिए जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड

फॉर्मूले, समय प्रबंधन, मॉक टेस्ट विश्लेषण है जरूरी 
छात्र प्रश्न पत्र हल करने के दौरान कैसे समय का प्रबंधन करता है ये बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए छात्र मॉक टेस्ट को टाइम बाउंड में करें। निगेटिव मार्किंग से बचने के लिए सवालों को हल करते समय वक्त का ध्यान रखें। फॉर्मूले रोज रिवाइज करें। मॉक टेस्ट का विश्लेषण जरूर करें।

डीआरडीओ और एआईसीटीई ने रक्षा प्रौद्योगिकी में शुरू किया एमटेक

जेईई एडवांस को ध्यान में रखकर छात्र करें तैयारी 
छात्र जेईई एडवांस को अगर इसी एग्जाम से करना चाहते हैं तो जेईई एडवांस को ध्यान में रखते हुए ही तैयारी करें। अलग-अलग शिफ्ट में एग्जाम होगा तो अपने पढ़ाई का टाइम टेबल भी उसी हिसाब से बनाएं। दोनों शिफ्टों में पढ़ाई करें। ताकि परीक्षा देते समय पूरी एकाग्रता से उत्तर दे सकें।

comments

.
.
.
.
.