Monday, Sep 25, 2023
-->
jharkhand academic council declare 8th class result 2020 today kmbsnt

झारखंड एकेडमिक काउंसिल आज जारी करेगी 8वीं कक्षा का रिजल्ट, यहां कर सकते हैं चेक

  • Updated on 6/4/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना लॉकडाउन के बीच आज यानी गुरुवार 4 जून को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 8वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रही है। छात्र अपना रिजल्ट jac.jharkhand.gov.in , jacresultonline.com और  jacresults.com लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

बताया जा रहा है कि 3 बजे के बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। 8वीं कक्षा की परीक्षा कोरोना लॉकडाउन से पहले जनवरी में आयोजित की गई थी। कुल 5 लाख परीक्षार्थियों ने ये परीक्षा दी थी। जिस प्रकार 9वीं का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया गया था उसी प्रकार 8वीं का रिजल्ट भी जारी किया जा रहा है। 3 बज चुके हैं, हो सकता है कि रिजल्ट जारी कर दिया गया है। ऐसे में छात्र ऊपर बताए गए लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 

Board Exam: लॉकडाउन में घर चले गए बच्चों को चिंता करने की जरूरत नहीं, CBSE ने बनाया मास्टर प्लान

9वीं का रिजल्ट भी आया था ऑनलाइन
इससे पहले रिजल्ज प्रकाशन को लेकर विभाग से अनुमति मांगी  जा रही थी। लेकिन उसके बाद कोरोना संकट को देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन जारी कर दिया गया। देश में 24 मार्च से लॉकडाउन जारी कर दिया गया था। इसके बाद काउंसिल ने फैसला किया कि रिजल्ट को ऑनलाइन जारी किया जाएगा। इससे पहले 9वी कक्षा का रिजल्ट भी ऑनलाइन जारी किया जा चुका है। आज 8वीं का रिजल्ट भी जारी हो गया है। 

CBSE बोर्डः देश के 15 हजार केंद्रों पर होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा, जानिए क्यों?

इन आसान स्टेप्स से छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं- 

  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहगले छात्र jac.jharkhand.gov.in पर जाएं।
  •  पेज खुलने के बाद Class 8th result लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद रिजल्ट पेज खुलेगा। इस पर अपना रोल नंबर और मांगी गई जानकारी डालें। 
  • इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। रोलनंबर के जरिए अपना रिजल्ट चेक करें।  

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.