Saturday, Sep 30, 2023
-->
Jharkhand Soren gives order to seal Ranchi deployment of CRPF ALBSNT

झारखंडः सोरेन ने दिये रांची को सील करने का आदेश,CRPF की हुई तैनाती

  • Updated on 4/27/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक तरफ जारी लॉकडाउन (Lockdown) को लेकर केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों ने लोगों को असुविधा न हो इसके लिये विशेष ऐलान भी समय-समय पर किया है। लेकिन इसके वाबजूद देश भर में कुछ लोगों की गैरजिम्मदाराना हरकतें सामने आती रहती है। ऐसा ही एक वाकया झारखंड के रांची शहर में देखने को मिला है। जिस पर राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने CRPF को उतारने का फैसला किया है।

कोरोना से जंग में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग बना अहम हथियार, जानिए क्या है कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग?

दरअसल रांची के हिंदपीढ़ी वो इलाका है जो हॉटस्पॉट के तौर पर पहले से ही चिन्हित किया गया है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीज भी पहली बार इसी इलाके से मिली थी। जब एक महिला मलेशिया से वापस झारखंड लौटी थी। लेकिन इसके वाबजूद यहां रहने वाले लोगों ने लॉकडाउन का उल्लंघन बार-बार किया है। जिसके बाद सीएम ने ऐलान किया है कि रांची की सीमा को सील किया जाएगा। कारण हिंपीढ़ी से ही लोग राज्यके अलग-अलग हिस्से गए तो संक्रमितों का आंकड़ा 91 तक पहुंच गया है।

नोएडा में एक दिन में मिले 14 कोरोना पॉजिटिव, जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 129 हुई

हालांकि गृह मंत्रालय के जारी लॉकडाउन में छूट गैर जरुरी दुकानों को देने को राज्य सरकार ने ठुकरा दिया है। हेमंत सोरेन ने साफ कहा है कि 3 मई तक कोई छूट नहीं दी जाएगी। झारखंड में बहुत हद तक कोरोना संक्रमितों की संख्या नहीं बढ़ने के बावजूद सोरेन सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

 

comments

.
.
.
.
.