Sunday, Sep 24, 2023
-->
jiomeet can compete with zoom for these reasons including security musrnt

सुरक्षा सहित इन कारणों से जूम को टक्कर दे सकती है JioMeet

  • Updated on 7/4/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लॉकडाउन के दौरान विकसित हुई वर्क फ्रॉम होम की संस्कृति में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जा रही अमेरिकी की एप्प जूम को टक्कर देने के लिए रिलायंस जियो ने जियो मीट नाम से एक एप्प निकाली है। माना जा रहा है कि सुरक्षा लिहाज व दूसरे कई कारणों से यह एप्प जूम पर भारी पड़ सकती है।

जियो मीट एप्प में एक समय में 100 से ज्यादा सदस्य तक जुड़ सकते हैं। इसे आप अपने मोबाइल नंबर या मेल आईडी से लॉगइन कर इस्तेमाल कर सकते हैं। जबकि जूम एप्प में आप एक समय में एक ही व्यक्ति से बात कर सकते हैं। अगर आप को तीन या अधिक लोगों को इससे जोड़ना है तो आपके लिए केवल 40 मिनट की अवधि ही निर्धारित की गई है। आपको अगले 40 मिनट के लिए फिर से पूरी प्रक्रिया करनी होगी जबकि जियो मीट में आप 100 लोगों के साथ 24 घंटे तक भी मीटिंग कर सकते हैं।

अगर भुगतान की बात करें तो वहां दोनों एप्प में काफी अंतर है। जियो मीट में छोटी मीटिंग्स के लिए तो कोई खास चार्ज नहीं हैं लेकिन जब ज्यादा लंबी बैठकें करनी हों तो वहां फर्क बढ़ जाता है। जूम के प्रो प्लान तीन तरह के हैं। शुरुआती प्लान 14.99 डालर प्रति माह से शुरू होता है। इसमें 9 होस्ट तक जुड़ सकते हैं। अगर आपको ज्यादा होस्ट जोड़ने हैं तो ज्यादा खर्च करना होगा। ज्यादा खर्च करने पर आप एक वीडियो कॉल में एक हजार लोग तक जोड़ सकते हैं। वेबिनार व जूम रूम्स के चार्ज अलग हैं। दूसरी ओर जियो मीट ने अभी अपना कोई पेड प्लान नहीं दिया है।

अगर दोनों की तुलना की बात करें तो जियो मीट व जूम में कोई खास अंतर नहीं है। जियो मीट एंड्रॉयड, आईओएस, मैक ओएस और अन्य प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। जियो मीट की वेबसाइट से भी इसे डाउनलोड किया जा सकता है। जूम के सभी बेसिक फीचर जियो मीट में भी मौजूद हैं। जियो में कैमरा क्वालिटी चुनने की भी आजादी है। हालांकि जूम में भी ये फीचर हैं। रिलायंज जियो का कहना है कि इस पर की जा रही वीडियो कॉल पूरी तरह से पासवर्ड से सुरक्षित हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.