Monday, Jun 05, 2023
-->
jitendra singh says chief information commissioner post vacant appointment process rkdsnt

मुख्य सूचना आयुक्त का पद खाली, नियुक्ति की प्रक्रिया जारी: जितेंद्र सिंह

  • Updated on 9/23/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने बताया कि मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) और सूचना आयुक्तों (IC) की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। एक प्रश्न के लिखित उत्तर में उन्होंने राज्यसभा को बताया कि 26 अगस्त को सीआईसी का कार्यकाल पूरा हो गया था। कार्मिक मामलों के राज्यमंत्री सिंह ने कहा, ‘‘केंद्रीय सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त ने 26 अगस्त को अपना कार्यकाल पूरा कर लिया। मुख्या सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।’’ 

लक्ष्मी विलास पैलेस मामला: बैजल समेत 3 आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट पर लगाई रोक

केंद्रीय सूचना आयोग में एक मुख्य सूचना आयुक्त और 10 सूचना आयुक्तों हो सकते हैं। सिंह ने कहा, ‘‘एक सूचना आयुक्त का कार्यकाल 25 सितंबर को पूरा हो रहा है। सरकार ने केंद्रीय सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त एवं सूचना आयुक्तों के छह पदों को भरने के लिए नौ जुलाई को विज्ञापन जारी करते हुए एक समयबद्ध तरीके से खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी।’’ 

अभिनेत्री पूनम पांडेय ने पति के खिलाफ दर्ज कराई मारपीट की शिकायत, गिरफ्तार

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एक उच्च स्तरीय समिति केंद्रीय सूचना आयोग में मुख्यत: सूचना आयुक्त एवं सूचना आयुक्तों के पद के लिए उम्मीदवारों का चयन करती है। एक अन्य प्रश्न के जवाब में सिंह ने बताया कि केन्द्रीय सूचना आयोग मार्च 2020 में लॉकडाउन की घोषणा के पश्चात् भी कार्य करता रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सूचना आयोगों के लिए प्रत्येक राज्य सरकार ने उपयुक्त रूप से निर्णय लिया था। 

नवजोत सिंह सिद्धू ने भी कृषि विधेयकों को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

सुशांत मौत मामले में CBI ने दर्ज की FIR, रिया के नाम का भी जिक्र

 

comments

.
.
.
.
.