नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) की पूर्व छात्रा शेहला रशीद (Shehla Rashid) को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) से देशद्रोह के मामले में बड़ी राहत मिली है। मंगलवार की सुनवाई में कोर्ट ने अंतरिम राहत देते हुए रशीद को गिरफ्तारी से राहत दी है।
शेहला ने राजद्रोह का केस दर्ज होने के बाद तोड़ी चु्प्पी, मोदी सरकार को लिया आड़े हाथ
रशीद के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया गया था बता दें कि पिछले सप्ताह तीन सिंतबर को शेहला रशीद के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया गया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईपीसी की धारा 124A,153A,153,504 और 505 के तहत मामला दर्ज किया है शेहला के शिलाफ यह मुकदमा सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव (Alakh Alok Srivastava) की शिकायत पर दर्ज किया गया था।
सेना को लेकर फर्जी दावे कर फंसी शहला राशिद, देशद्रोह का केस दर्ज
शेहला रशीद का जम्मू-कश्मीर और भारतीय सेना को लेकर ट्वीट दरअसल शेहला रशीद ने 18 अगस्त 2019 को जम्मु-कश्मीर, अनुच्छेद 370 हटाए जाने और भारतीय सेना को लेकर 10 ट्वीट किये थे। जिसमें शेहला ने सेना पर आरोप लगाया की जम्मु कश्मीर में सेना लोगों के साथ अत्याचार कर रही है इसके बाद सेना की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि शेहला उन पर झूठा आरोप लगा रहीं हैं। वहीं शेहला के ट्वीट पर जम्मु-कश्मीर सरकार और सूचना जनसंपर्क विभाग के निदेशक सईद सेहरिश ने भी बयान जारी कर इनके आरोपों का खंडन किया था। और कहा की घाटी में कानून व्यवस्था को लेकर कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।
#ArrestShehlaRashid: सेना को लेकर शेहला रशीद उड़ा रही थी अफवाह, यूजर्स ने लगाई Class
शेहला के ट्वीट को लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भारत और सेना के खिलाफ खबर चली शेहला पर आरोप है कि उनके ट्वीट को लेकर अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भारत और सेना के खिलाफ खबर चली। जिससे देश और सेना के छवी को धुमिल करने की कोशिश की गई है। इसके साथ ही आरोप है कि शेहला ने हिंसा भड़काने के इरादे से जानबूझकर देश के खिलाफ झूठी खबरें फैलाई है। इन्होंने ट्वीट कर जम्मु-कश्मीर में अशांति फैलाने की कोशिश की है। इसी मामले में वकील अलख आलोक क्षीवास्तव ने पुलिस से मांग की थी कि शेहला ने भारतीय सेना और सरकार के खिलाफ झूठी खबरें फैलाई है इसलिए शेहला के शिलाफ केस दर्ज कर उनको गिरफ्तार किया जाए।
इससे पहले भी शेहला रशीद पर विवादित बयान देने का आरोप लगते रहे हैं। फरवरी में उन्होंने ट्वीट कर देहरादून में कश्मीर छात्रों को बंधक बनाने को लेकर झूठी खबर फैलाई थी। इस बयान पर देहरादून पुलिस ने शेहला के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द फैलाने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबियत बिगड़ी, लाये गए रांची से दिल्ली...
राजधानी में Corona के कुल 197 नए मामले, 10 लोगों की मौत
किसानों ने देहरादून-दिल्ली हाईवे किया जाम, राजधानी की सीमाएं रही सील
दिल्ली पुलिस ने किसानों को ट्रैक्टर रैली की दी अनुमति,राकेश टिकैत ने...
हलवा सेरेमनी से बजट कार्यक्रम की शुरुआत,वित्त मंत्री समेत वरिष्ठ...
मोदी के मंच से नाराज ममता ने दिखाया तेवर, भाषण देने से किया मना
'पराक्रम दिवस' पर PM मोदी- नेताजी फौलादी इरादों वाले व्यक्ति
तमिलनाडु में PM पर गरजे राहुल- तमिलनाडु की बेज्जती करते हैं, CBI, ED...
Signal पर आए WhatsApp जैसे ये नए फीचर्स, अब यूजर्स को मिल सकेगी ऐसे...
Bollywood Bulletin: एक क्लिक में पढ़ें, फिल्मी जगत की Top खबरें