Saturday, Sep 30, 2023
-->
jnu professor deepak gaur dies from corona at ram manohar lohia hospital pragnt

JNU प्रोफेसर दीपक गौर का कोरोना से निधन, राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ली अंतिम सांस

  • Updated on 5/21/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश भर में कई लोगों को अपनी चपेट लिया है और अभी भी ये सिलसिला जारी है। इस बीच खबर है कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, प्रसिद्ध वैज्ञानिक और प्रतिष्ठित शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार विजेता प्रोफेसर दीपक गौर का गुरुवार को निधन हो गया। 48 वर्षीय दीपक गौर कोरोना वायरस से संक्रमित थे।

कोरोना से डरने के बजाय मंदिर बनाकर पूजने लगे इस राज्य के लोग, सामने आई तस्वीरें

ABVP ने जताया शोक
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी में प्रोफेसर रहे डॉक्टर दीपक गौर गुरुवार सुबह राम मनोहर लोहिया अस्पताल में करोना से निधन हो गया। कोरोना संक्रमण के बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया था। कोरोना से दीपक के निधन के बाद विश्वविद्यालय में एबीवीपी संगठन ने शोक प्रकट करते हुए काकी प्रो. दीपक जेएनयू परिवार की एक महत्वपूर्ण सदस्य और अद्भुत वैज्ञानिक थे।

जब मौत को सामने देख पीठ दिखाकर भाग गया P- 305 का कैप्टन तो नौसेना ने बचाई 184 लोगों की जान

प्रोफेसर पवन धर ने किया याद
बता दें कि दीपक गौर स्कूल आफ बायोटेक्नोलॉजी (एसबीटी) के संकाय सदस्य थे और अभी प्रतिनियुक्ति पर अंतरराष्ट्रीय एड्स टीका संस्थान (आईएवीआई) में तैनात थे। एसबीटी के कुल सचिव प्रोफेसर पवन धर ने बताया कि वह उन्हें पिछले छह साल से जानते थे और उन्होंने दिवंगत प्राध्यापक को सबसे बेहतर संकाय सदस्यों में से एक के तौर पर याद किया।

पवन धर ने याद करते हुए कहा, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि हम उनके बारे में अतीत की तरह बात कर रहे हैं। इस महीने की शुरुआत में मैने उनसे बातचीत की थी जब हमें हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से उनके संक्रमित होने की सूचना मिली थीा। जब मैने उसने बातचीत की थी तब वह सहज थे। उन्होंने कहा था कि 'सबकुछ ठीक है' आप चिंता मत कीजिए। वह बड़े विश्वास के साथ बातचीत कर रहे थे।' गौर के परिवार में पत्नी रितु गौर के अलावा दो बेटे हैं। रितु गौर दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय में संकाय सदस्य है।

सावधान! AIIMS में रोजाना सामने आ रहे 25 से अधिक ब्लैक फंगस के केस

भारत में कोरोना की स्थिति
देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब धिरे-धिरे कम होने लगा है लेकिन इस वायरस से मरने वालों की संख्या में बदलाव नजर नहीं आता ये अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है। इसी राहत की खबर ये है कि देश के 303 जिलों में पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है। पिछले सप्ताह जिलों की संख्या 210 थी। 13-19 मई के बीच पॉजिटिविटी रेट 15.2 परसेंट रही। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,59,410 नए मामले सामने आए है जबकि 3968 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले गुरुवार को 2.76 लाख नए केस दर्ज किए गए थे।

comments

.
.
.
.
.