नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली (Delhi) के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में देशद्रोही बयान (Anti National statement) के कारण लाइमलाइट में आए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्र शरजील इमाम (Sharjeel Imam) को लेकर बिहार (Bihar) में सियासत गरमा गई है। सभी राजनीतिक पार्टियां एक सुर में शरजील इमाम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही हैं।
JDU नेता रहे चुके शरजील के पिता बता दें कि बिहार के जहानाबाद के कोको के रहने वाले शरजील इमाम सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (JDU) नेता रहे अकबर इमाम (Akbar Imam) के बेटे हैं। वहीं इमाम का भाई जहानाबाद से पूर्व सांसद अरुण कुमार का बेहद करीबी है। हालांकि, जेडीयू ने भी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
शरजील इमाम पर भड़के गिरिराज सिंह, बोले- कैसे मान लूं इनका खून शामिल है यहां की मिट्टी में !
शरजील की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें तीन राज्यों में कर रही हैं छापेमारी जेएनयू के पूर्व छात्र शरजील इमाम की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीमें देश के तीन राज्यों में पांच टीमें बनाकर छापेमारी कर रही है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक मुंबई (Mumbai), दिल्ली और पटना (Patna) में क्राइम ब्रांच की अलग अलग टीमें सोमवार को छापेमारी करने पहुंची हैं। हालांकि, देर रात तक उसकी गिरफ्तारी की बात सामने नहीं आई है। दिल्ली पुलिस के पीआरओ अनिल मित्तल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शरजील इमाम की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं।
शाहीन बाग प्रदर्शन: शरजील इमाम के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने पर दिल्ली में भी FIR
पटना में मिली थी मोबाइल की लास्ट लोकेशन पिछले 40 दिनों से सुर्खियों में रहने वाले शरजील इमाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। उसके बाद से ही राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं दिल्ली पुलिस ने भी वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था। बताया जा रहा है कि उसका आखिरी मोबाइल का लोकेशन पटना का आ रहा था और वह नेपाल भाग सकता है। उसके बाद दिल्ली पुलिस की टीमें छापेमारी में लगी हुई है। बॉर्डर पर भी अलर्ट कर दिया गया है।
फरार शरजील इमाम की तलाश में घर पर छापेमारी, मणिपुर में मामला दर्ज
शरजील ने असम पर दिया था बयान ज्ञात हो कि शरजील इमाम को शाहीन बाग प्रदर्शन (Shaheen Bagh Protest) का सूत्रधार माना जाता है। इसके साथ ही जो वीडियो इमाम का सामने आया था। वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) का बताया जा रहा है। उसमें शरजील इमाम ने कहा था कि हमारे पास संगठित लोग हैं और हम असम को भारत से हमेशा के लिए अलग कर सकते हैं। हमेशा के लिए नहीं तो कम से कम से कम एक-दो महीने के लिए असम (Assam) को भारत अलग तो कर ही सकते हैं। रेलवे ट्रैक पर इतना मलबा डालो कि उसे हटाने में ही एक महीना का समय लग जाए। असम को काटना हमारी जिम्मेदारी है। यहीं नहीं भाषण में लोगों को बताया जा रहा था कि असम के बंगाली हिंदू-मुस्लिम लोगों की हिफाजत करना हमारी जिम्मेदारी है।
Jamia के छात्रों ने शर्जील के समर्थन में निकाला मार्च, कहा- वीडियो से की गई है छेड़-छाड़
मां ने कहा मेरा बेटा निर्दोष घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए शरजील की मां अफशान रहीम ने मीडिया से कहा, मेरा बेटा निर्दोष है। उसने एनआरसी (NRC) को लेकर परेशानी को देखते हुए चक्का जाम की बात कही होगी जिससे शायद सरकार पर असर पड़े। वह नौजवान है, कोई चोर या पॉकेटमार नहीं। मैं खुदा की कसम खा कर कहती हूं कि मुझे नहीं पता कि वह कहां है, "लेकिन मैं गारंटी देती हूं कि मामलों की जानकारी होने पर वह जांच एजेंसियों के सामने पेश होगा और जांच में पूरी तरह सहयोग करेगा।"उन्होंने कहा कि लंबे समय से वह अपने बेटे से नहीं मिली हैं लेकिन कुछ हफ्ते पहले उनकी फोन पर बातचीत हुई थी। रहीम ने कहा, वह सीएए और देश में एनआरसी लागू होने के भय से परेशान था।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
कमलनाथ का राम मंदिर चंदे और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर भाजपा...
किसानों की ट्रैक्टर परेड: कई और समूह पंजाब से दिल्ली रवाना, हरियाणा...
अगर ‘सीधा संपर्क’ नहीं हुआ है तो यह यौन हमला नहीं है : हाई कोर्ट
अर्नब व्हाट्सएप चैट : रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने कांग्रेस पर ‘झूठे...
'किसान संसद' में किसानों ने सरकार को चेताया- नहीं होने देंगे एक भी...
Night Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की 5 बड़ी खबरें
दिल्ली: राशन लेने के दौरान फिंगर प्रिंट ही नहीं, बुजुर्गों का नहीं...
हिंदू पुजारियों पर कोरोना पीड़ितों की अंत्येष्टि के लिए ज्यादा शुल्क...
कारगिल में पर्यटन की हैैं अपार संभावनाएं : पटेल
पीएम मोदी NCC कैडेट्स से मिले, Corona काल में अभूतपूर्व सहयोग को सराहा