Sunday, Oct 01, 2023
-->
jnu students protest at dean''''s office demanding hostel allocation

जेएनयू छात्रों ने हॉस्टल आवंटन की मांग को लेकर डीन ऑफिस पर किया प्रदर्शन

  • Updated on 5/17/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) में मंगलवार को दोपहर 1 बजे नए छात्रों के डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के समय छात्रों को छात्रावास आवंटन न किए जाने से नाराज छात्रों ने डीन ऑफिस के बाहर छात्रों ने प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि नए छात्रों से वादा किया गया था कि उनके डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के समय उन्हें हॉस्टल आवंटित किए जाएंगे।

छात्रों ने कहा डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के समय ही हॉस्टल आवंटन का है नियम 
लेकिन 17 मई से जब नए छात्रों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन शुरू हुआ तो विवि. प्रशासन ने छात्रावास आवंटन को टाल दिया। जिसके कारण सैकड़ों छात्रों को डीन ऑफिस के सामने आकर प्रदर्शन करना पड़ा। एबीवीपी जेएनयू अध्यक्ष रोहित ने कहा कि डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के समय ही हॉस्टल आवंटन का नियम है। लेकिन विवि. ने अचानक नियम में परिवर्तन कर दिया। जेएनयू में देश के विभिन्न हिस्सों से लोग पढऩे आते हैं।

सुदूर क्षेत्रों से आए छात्रों के लिए एक हफ्ते तक रुकने की व्यवस्था करने की मांग की 
लेकिन छात्रावास आवंटन न होने पर वह इतने दिन कहां रहेंगे। प्रदर्शन के बाद डीन ने आश्वासन दिया है कि छात्रों को 23 मई से हॉस्टल आवंटन किया जाएगा। हालांकि छात्रों ने मांग की है कि सुदूर क्षेत्रों से विवि. में दाखिला लेने वाले छात्रों को एक हफ्ते तक रुकने की विवि. प्रशासन कहीं व्यवस्था कराए। ताकि बिना हॉस्टल के दिनों में उन्हें परेशानी न हो। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.