Wednesday, Dec 06, 2023
-->
jnu violence jnu vc santishree dhulipudi pandit statement kmbsnt

JNU Violence: 'हम टुकड़े-टुकड़े नहीं राष्ट्रवादी हैं', पढ़ें हिंसा को लेकर और क्या बोलीं JNU VC

  • Updated on 4/13/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रामनवमी के दिन जेएनयू में हुई हिंसा मामले में विश्वविद्यालय की वीसी धूलिपुडी पंडित का कहना है कि रामनवमी हवन किया जाए या नहीं और खाने के मेन्यू को लेकर विवाद खड़ा हो गया। ये दो समूहों के संस्करण हैं। प्रॉक्टोरियल जांच का आदेश दिया गया था और हम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं, यह एक निष्पक्ष जांच होगी। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं जनता की इस धारणा को ठीक करना चाहती हूं कि हम टुकड़े-टुकड़े हैं। पदभार संभालने के बाद मैंने किसी को भी इस तरह बात करते नहीं देखा। हम हर किसी की तरह राष्ट्रवादी हैं। जेएनयू एक स्वतंत्र विश्वविद्यालय है। हम व्यक्तियों की पसंद का सम्मान करते हैं, यहां हर संस्कृति और धर्म के लोग हैं। युवा लोगों की अपनी राय होती है। हम विविधता और मतभेदों का सम्मान करते हैं। लेकिन हिंसा नहीं होनी चाहिए।

कर्नाटक: खुदकुशी केस में फंसे मंत्री ईश्वरप्पा से इस्तीफे के बारे में करूंगा डाइरेक्ट बात- CM बोम्मई

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय हिंसा पर मांगी रिपोर्ट 
बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने रामनवमी के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में अशांति को लेकर जेएनयू से रिपोर्ट मांगी है। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय के कावेरी छात्रावास में रविवार को वामपंथी छात्र संगठनों और एबीवीपी से संबद्ध दो समूहों के बीच ‘मेस’ में रामनवमी पर कथित तौर पर मांसाहारी भोजन परोसे जाने को लेकर झड़प हो गई थी। पुलिस ने बताया कि घटना में छह छात्र घायल हुए हैं। 

Weather Forecast: राहत! तापमान में आएगी गिरावट, दिल्ली में हीट-वेव का प्रकोप हुआ कम

दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के अज्ञात सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की, वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने चेतावनी दी कि परिसर में किसी भी तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी संभाल रहे हैं, वहीं परिसर के बाहर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं।   

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.