Thursday, Mar 30, 2023
-->
JNU will start offline classes from August 3

3 अगस्त से जेएनयू शुरू करेगा ऑफलाइन कक्षाएं

  • Updated on 8/2/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में सभी पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए 3 अगस्त से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होंगी यानी विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय आकर कक्षाओं में शामिल होना होगा। दो हफ्ते पहले ही अधिसूचना में विवि. प्रशासन ने ये कह दिया था कि तीन अगस्त से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होंगी।

जेईई एडवांस परीक्षा के लिए पंजीकरण 7 से होंगे शुरू

जेएनयू को कोविड महामारी की वजह से मार्च 2020 में बंद कर दिया गया था। विश्वविद्यालय में फरवरी से प्रथम वर्ष के छात्रों को छोडक़र सभी विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गई थीं। कुछ दिन पहले ही विद्यार्थियों ने आरोप लगाया था कि स्कूल ऑफ इंटरनेशल स्टडीज (एसआईएस) समेत कई केंद्रों ने ऑफलाइन कक्षाएं शुरू नहीं की हैं।

नवोदय विद्यालय की 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन शुरू

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स यूनियन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) समेत कई छात्र समूहों ने प्रदर्शन किए थे और एसआईएस से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने की मांग की थी। अधिसूचना में कहा गया है कि सभी विद्यार्थियों के लिए जरूरी है कि वे तीन अगस्त से ऑफलाइन कक्षाओं में शामिल हों। एसआईएस में भी तीन अगस्त से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होंगी।

comments

.
.
.
.
.