Saturday, Apr 01, 2023
-->
john-abhishek-friendly-can-be-seen-together-in-saade-saati

'साढ़े साती' में एक बार फिर से देखने को मिलेगा जॉन- अभिषेक का दोस्ताना !

  • Updated on 8/27/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आप सभी को जॉन अब्राहम और  अभिषेक बच्चन की फिल्म  दोस्ता तो याद ही होगी। जिसमें इन दोनों की जोड़ी ने फिल्म को एक अलग ही अंदाज में दर्शकों के सामने परोसा था। जिसे लोगों ने भी काफी सराहा था। हाल ही में बॉलीवुड के गलियारों से यह  खबर आ रही है कि अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही फिल्म साढ़े साती में एक बार फिर से अभिषेक और जॉन की जोडी देखने को मिल सकती है।

Lakme Fashion Week: एक साथ नजर आए अर्जुन- मलाइका, सामने आया Video

आपको बता दें कि इस फिल्म  में  पहले अजय देवगन- अनिल कपूर को फाइनल किया गया था। लेकिन फिर डेट्स में परेशानी की वजह से फिल्म में अजय देवगन और अनिल कपूर की जगह अब जॉन अब्राहम औरअभिषेक बच्चन  ने ली है।

जॉन और अभिषेक के लिए इमेज परिणाम

वहीं इस फिल्म की बात करें तो इस फिल्म के नाम की तरह ही इस फिल्म की कहानी भी है।  साढ़े साती एक ऐसे आदमी की कहानी होगी.. जिसका 7 साल से बैड लक चला रहा है। वह आदमी अपने इस बैड लक से काफी ज्यादा परेशान हो जाता है। ऐसे में उसके साथ कैसी कैसी घटनाएं घटती है और वह उनके साथ कैसे निपटता है.. यही है साढ़े साती। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म होगी। फिलहाल इस फिल्म में जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन के साथ किस  एक्ट्रेस का लिया जाएगा। इसका अभी तक खुलासा नहीं  किया गया है। 

B'day Special: नेहा धूपिया शादी से पहले कर चुकी हैं इन बड़ी हस्तियों को डेट

सूत्रों की माने तो  इस फिल्म का नाम  साढ़े साती की जगह.. 'पागलपंती' कर दिया जाएगा। इस फिल्म के निर्माता हैं कुमार मंगत। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग 2018 के अंत तक शुरु हो जाएगी। इससे पहले  भी जॉन और अभिषेक की जोड़ी सिनेमा घरों में अपना जलवा दिखा चुकी है।  दोस्ताना और धूम जैसी फिल्मों में  दोनों ने एक साथ काम कर चुके हैं। यदि सब कुछ सही रहा तो जॉन और अभिषेक फिर से सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाते दिख सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.