Wednesday, May 31, 2023
-->
john abraham movie  mumbai saga first poster launch

जॉन अब्राहम ने शेयर किया 'मुंबई सागा' का पोस्टर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

  • Updated on 8/17/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म बाटला हाउस(Batla House) के दमदार एक्शन के लिए सुर्खियां बटोर रहे जॉन अब्राहम की अगली फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में भी जॉन एक्शन सीन करते हुए नजर आएंगे। जॉन अब्राहम (john abraham) ने देर रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी अपकमिंग फिल्म मुंबई सागा (Mumbai Saga) का पोस्टर शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा 'मुंबई सागा 2020' 

2 घंटे में आए 2 लाख लाइक

इस पोस्टर को शेयर करने के चंद मिनटों बाद ही इस पर यूजर्स के लाइक कमेंट्स आने लगे और करीब 2 घंटे में 2 लाख से भी अधिक लोगों ने इस पोस्टर को लाइक किया है। 

शानदार है पोस्टर

जॉन अब्राहम ने जो पोस्टर शेयर किया उसमें फैक्ट्रीज की छतों को दिखाया गया है। वहीं से निकलती हुई बंदूकों की नाल को दिखाया गया है। जो फैक्टियों पर लगी चिमनियों की तरह नजर आ रही है। और उनमें से धुआं भी निकल रहा है। पोस्टर देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि जॉन एक बार फिर से एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं। 

Box office पर टकराईं 'बाटला हाउस' और 'मिशन मंगल', पढ़ें अक्षय-जॉन में से किसने मारी बाजी

वहीं आपको बता दें कि इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ ही इमरान हाशमी , जैकी श्रॉफ , सुनील शेट्टी ,प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर, रोहित रॉय, समीर सोनी और अमोल गुप्ते नजर आएंगे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Keeping it simple!! 📸 : @avigowariker #schoolbuddies #bombayscotishschool

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham) on Jul 17, 2019 at 4:05am PDT


बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक वहीं जॉन की फिल्म 'बाटला हाउस' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अपने पहले दिन पर 14 करोड़ की कमाई की है। बता दें कि फिल्म का बजट 75 करोड़ है। 

शानदार 'स्क्रिप्ट' और दमदार 'डायलॉग' 
जॉन की पिछली फिल्म की बात करें तो बाटला हाउस की स्क्रिप्ट बहुत ही बेहतरीन तरीके से लिखी गई है। वातस्विक जीवन पर आधारित इस फिल्म की स्क्रिप्ट के लिए रिसर्च भी की गई है। पूरी फिल्म में सस्पेंस बरकरार रहता है और दर्शकों को खुद से बांधे रखने में कामयाब रहता है। एक बड़ी क्रॉन्ट्रोवर्सी होने के बावजूद आज भी कई लोग हैं जो इससे अंजान हैं, उनके सामने ये कहानी पूरे मामले को बेहतरीन तरीके से पेश करती है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.