Saturday, Sep 30, 2023
-->
judicial-custody-of-arrested-drdo-scientist-pradeep-kurulkar-extended

गिरफ्तार DRDO के वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई

  • Updated on 5/16/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। महाराष्ट्र के पुणे की एक विशेष अदालत ने पाकिस्तानी एजेंट को गोपनीय सूचना मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार 'रक्षा अनुसंधान विकास संगठन' (डीआरडीओ) के वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप कुरुलकर को मंगलवार को 29 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुणे में डीआरडीओ की एक प्रयोगशाला के निदेशक कुरूलकर को महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने तीन मई को गिरफ्तार किया था।

अदालत में सुनवाई के दौरान कुरूलकर ने 'हाई ब्लड शुगर' की दवाई और घर के खाने की मांग की थी। अदालत ने उन्हें दवाइयां लेने की अनुमति दे दी, लेकिन घर के भोजन के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया। अदालत ने कुरूलकर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है। विशेष अदालत ने सोमवार को अभियोजन पक्ष द्वारा कुरुलकर के मोबाइल फोन की जांच पड़ताल की मांग को मानते हुए उसकी पुलिस हिरासत मंगलवार तक के लिए बढ़ा दी।

एटीएस के एक अधिकारी ने पिछले सप्ताह कहा था कि वैज्ञानिक कथित तौर पर व्हाट्सएप और वीडियो कॉल के जरिए एक "पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव" के एक एजेंट के संपर्क में था। उन्होंने इसे हनीट्रैप का मामला बताया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद कुरूलकर के खिलाफ 'आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम' की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

अभियोजन पक्ष ने अदालत को इससे पहले सूचित किया था कि उन्होंने कुरुलकर के पास से एक फोन जब्त किया है जिस पर एक पीआईओ (भारतीय मूल के व्यक्ति) एजेंट ने भारतीय नंबर का उपयोग करके अभियुक्त को संदेश भेजा था। कुरुलकर ने कथित तौर पर राजनयिक पासपोर्ट पर पांच. छह देशों की यात्रा की थी और अभियोजन पक्ष जानना चाहता है कि इन यात्राओं के दौरान उसने किन-किन लोगों से मुलाकात की। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.