Wednesday, May 31, 2023
-->
justice markandey katju also tweet ramayana mahabharata prashant bhushan target modi rkdsnt

भूषण पर FIR के बीच जस्टिस काटजू का भी रामायण पर ट्वीट, निशाने पर मोदी सरकार

  • Updated on 5/1/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रामायण और महाभारत सीरियल्स को लेकर माहौल गर्म हो गया है। एक ओर जाने-माने वकील प्रशांत भूषण ने अपने खिलाफ गुजरात पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है, वहीं सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने केंद्र पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। इसमें भी  रामायण, महाभारत का जिक्र किया गया है। 

रामायण-महाभारत पर बयान को लेकर FIR, प्रशांत भूषण ने SC का खटखटाया दरवाजा

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने केंद्र पर निशाना साधते हुए अपने ट्वीट में लिखा है, "रोमन सम्राट कहा करते थे कि अगर आप लोगों को रोटी नहीं दे सकते तो उन्हें सर्कस दिखाओ और हमारे आधुनिक भारतीय सम्राट कहते हैं कि अगर आप लोगों को रोटी नहीं दे सकते हैं तो उन्हें रामायण और महाभारत दिखा दो। हरि ओम।"

लॉकडाउन में देश रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में, यहां जानिए कौन से इलाके में हैं आप

बता दें कि प्रशांत भूषण ने अपने खिलाफ एफआईआर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दरअसर, भूषण ने अपने ट्वीट में लिखा था कि जब करोड़ों की तादाद में लोग 'जबरन तालाबंदी' के कारण परेशानी झेल रहे हैं तो केंद्र सरकार बड़ी आबादी को दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत सीरियल्स के नाम पर अफीम खिला रही है। इसको लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है। इसके बाद गुजरात के एक पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में अब कल होगी। 

महाराष्ट्र MLC चुनाव को लेकर CEC सुनील अरोड़ा को USA से करनी पड़ी बैठक

बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के बीच में केंद्र की मोदी सरकार ने लोगों के लिए दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत सीरियल्स फिर से चलाने का फैसला किया था। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि यह सीरियल्स जनता की मांग को देखते हुए शुरू किए जा रहे हैं। इसको लेकर विपक्ष ने भी सवाल उठाए थे। विपक्ष का आरोप था कि भाजपा इनके जरिए हिंदू एजेंडे को फैलाने की कोशिश कर रही है। 

अनुराग कश्यप को रास नहीं आया लॉकडाउन बढ़ाना, सभी पार्टियों से की यह अपील

comments

.
.
.
.
.