Wednesday, May 31, 2023
-->
jyotiraditya-scindia-defends-bjp-attack-on-congress-kamal-nath-over-his-age-and-capabilities

कमलनाथ की उम्र-क्षमताओं पर भाजपा का हमला, सिंधिया ने किया बचाव

  • Updated on 5/12/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा लगातार कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की उम्र और उनकी क्षमताओं को लेकर हमले कर रही है। अब इसको लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के चीफ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बचाव किया है। 

अखिलेश यादव का BJP पर तंज, बोले- अयोध्या के लिए 'वचनों' को जुमला न बनाएं

भाजपा पर पलटवार करते हुए सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ की क्षमताओं का अहसास भाजपा को इस साल होने वाले प्रदेश के विधानसभा चुनावों में हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस की ओर से सीएम पद के दावेदार की औपचारिक ऐलान नहीं होने का भी बचाव किया। 

तेज प्रताप की शादी में लालू यादव के गले मिले नीतीश कुमार, बजी तालियां

इंदौर प्रेस क्लब में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सिंधिया ने कहा, 'भाजपा को शायद नहीं पता कि 71 वर्षीय कमलनाथ में कितनी एनर्जी है। वह इंटरनेशनल लेवल के लीडर हैं। भाजपा को अगले विधानसभा चुनाव में उनकी क्षमताओं का अहसास होगा।' 

दिल्ली में CCTV मसले पर इस तरह LG बैजल पर दवाब बनाएंगे केजरीवाल

बगैर किसी का नाम लिए मजाकिया लहजे में सिंधिया ने कहा, 'अक्सर देखा जाता है कि कई युवा 90 वर्ष के बूढ़ों की तरह व्यवहार करते हैं, जबकि अनेक बुजुर्ग 25 साल के नौजवानों के समान भाग-दौड़ करते नजर आते हैं।'

शिव-पार्वती के रुप में लालू के घर के बाहर नजर आए तेजप्रताप-ऐश्वर्या, उठे सवाल

कांग्रेस की ओर से सीएम पद के दावेदार की घोषणा नहीं किए जाने पर उन्होने कहा, 'हर राज्य के हालात भिन्न होते हैं। कांग्रेस हो या भाजपा, कई राज्यों में चुनावों से पहले सीएम पद का चेहरा उजागर नहीं किया जाता है।'

चिदंबरम परिवार ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में दायर चार्जशीट पर दी कुछ ऐसी सफाई

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.