नई दिल्ली/टीम डिजिटल। करीब साढे पांच महीने बाद कल यानी सोमवार से दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो (Metro) फिर से पटरी पर दौड़ेगी। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) ने राजीव चौक (Rajiv Chowk) मेट्रो स्टेशन पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। गहलोत ने कहा कि मैं यात्रियों से यात्रा करते समय सभी प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करता हूं। लेकिन मैं लोगों को सलाह भी दूंगा कि जब तक बहुत जरूरी न हो मेट्रो में सफर न करें।
Delhi: Transport Minister Kailash Gahlot visits Rajiv Chowk to inspect preparations made to start Metro services from tomorrow. "I appeal to passengers to follow all protocols while travelling. But I would also advise people to not take the metro unless very necessary," he says. pic.twitter.com/25zGXNqiEI — ANI (@ANI) September 6, 2020
Delhi: Transport Minister Kailash Gahlot visits Rajiv Chowk to inspect preparations made to start Metro services from tomorrow. "I appeal to passengers to follow all protocols while travelling. But I would also advise people to not take the metro unless very necessary," he says. pic.twitter.com/25zGXNqiEI
कल यानी 7 सितंबर से मेट्रो का संचालन शुरू किया जा रहा है। इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए तीन अलग-अलग चरणों में विभिन्न लाइनों पर मेट्रो सेवा का संचालन शुरू किया जाएगा।
कल से चलेगी यलो लाइन मेट्रो दिल्ली में सबसे पहले यलो लाइन (Yellow Line) (हुड्डा सिटी सेंटर से समयपुर बादली) और गुरुग्राम को रैपिड मेट्रो ही चलाई जाएगी। पहले चरण में सुबह 7:00 से 11:00 और शाम 4:00 से 8:00 के बीच मेट्रो चलाई जाएगी। 7 सितंबर को येलो लाइन पर सेवा शुरू करने के बाद 2 दिन तक मॉनिटरिंग की जाएगी और स्थितियों की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद 9 सितंबर को ब्लू लाइन (नोएडा-गाजियाबाद-द्वारका) और पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार) मेट्रो चलाई जाएगी।
10-11 सितंबर के बीच खुलेगी ये मेट्रो लाइन इसके बाद तीसरे चरण में 10 सितंबर को रेड लाइन (दिलशाद गार्डन-रिठाला) ग्रीन लाइन (इंद्रलोक-मुंडका) और वॉयलेट लाइन (कश्मीरी गेट-राजा नाहर सिंह) शुरू की जाएगी। 11 सितंबर से मेट्रो का समय बढ़ा दिया जाएगा और सुबह 7: 00 बजे से दोपहर 1: 00 बजे तक शाम को 4: 00 बजे से रात 10: 00 बजे तक संचालन होगा। इसके साथ मैजेंटा लाइन (बॉटनिकल गार्डन से जनकपुरी वेस्ट) और ग्रे लाइन (द्वारका से नजफगढ़) पर भी संचालन शुरू किया जाएगा।
12 सितंबर से एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो भी चलाने की योजना है। शुरू में 5 से 7 मिनट के अंतराल पर मेट्रो मिलेगी। कंटेनमेंट जोन में स्थिति मेट्रो स्टेशन नहीं खोले जाएंगे। मेट्रो यात्रा के लिए उन लोगों को ही अनुमति दी जाएगी जो पूरी तरह से स्वस्थ होंगे और मास्क लगाना अनिवार्य होगा। संचालन के 1 सप्ताह के बाद समीक्षा करके आगे के लिए फैसला लिया जाएगा।
नीतीश कुमार की ओर से बुलायी गई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे...
पहलवान विनेश फोगाट का सवाल- डर और दहशत के इस माहौल में क्या बेटियों...
ChatGPT के CEO ऑल्टमैन ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
संजीव जीवा हत्याकांड: अदालत में सुरक्षा संबंधी चूक पर ध्यान केंद्रित...
इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन : केजरीवाल के भाषण में लगे...
मोदी सरकार द्वारा घोषित MSP किसानों के लिए नुकसानदायक: ऑल इंडिया...
CBI ने विमानन सलाहकार दीपक तलवार के खिलाफ दायर किया पूरक आरोपपत्र
आईजीआई एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा के लिए अब स्मार्टफोन की जरूरत नहीं
शख्स ने फोन पर कहा सीआईएसएफ मेरे बैग में रखे बम का नहीं लगा सकी पता
राजस्थान में चुनावी हलचल के बीच RSS प्रमुख भागवत पहुंचे उदयपुर