नई दिल्ली/ टीम डिजिटिल। अक्सर अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने इस बार अपनी पार्टी के लिए ही मुश्किलें पैदा कर दी है। कैलाश ने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लेकर बयान दिया है। जिसके बाद से पीएम विपक्ष के सवालों के घेरे में आ गए हैं। इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान कैलाश ने कहा कि कमलनाथ की सरकार गिराने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'महत्वपूर्ण भूमिका' निभाई थी।
बाबा राम सिंह की मौत पर राहुल गांधी ने जताया दुख, कहा- मोदी सरकार क्रूरता ने की हद पार
किसान सम्मेलन में बोले विजयवर्गीय किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता ने कहा, 'जब तक कमलनाथ जी की सरकार थी, एक दिन चैन से सोने नहीं दिया। अगर भाजपा का कोई कार्यकर्ता था कमलनाथ जी को सपने में भी जो दिखाई देता था वो नरोत्तम मिश्रा जी थे। तालियां बजाकर नरोत्तम मिश्रा जी का स्वागत करें। ये पर्दे के पीछे की बात कर रहा हूं आप किसी को बताना मत।'
हरियाणा के सीएम खट्टर से 4 निर्दलीय विधायकों ने की मुलाकात, किसान आंदोलन पर हुई चर्चा
कमलनाथ सरकार गिराने में PM की थी 'अहम भूमिका' उन्होंने अपने संबोधिन में आगे कहा, 'मैंने आज तक किसी को नहीं बताई, पहली बार इस मंच पर बता रहा हूं कि कमलनाथ जी की सरकार गिराने में यदि महत्वपूर्ण भूमिका किसी की थी तो नरेंद्र मोदी जी की थी धर्मेंद्र प्रधान जी की नहीं थी। पर किसी को बताना मत ये बात, आज तक मैंने किसी को नहीं बताई।' बता दें कि जिस मंच पर कैलाश विजयवर्गीय संबोधित कर रहे थे उस वक्त केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी उसी मंच पर बैठे हुए थे।
कमलनाथ की फिर बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग ने उनके सहयोगियों पर केस किए दर्ज
हमारे आरोपों की हुई पुष्टि- कांग्रेस कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने ट्विटर पर विजयवर्गीय के भाषण का वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'कैलाश विजयवर्गीय खुद अपने मुंह से कह रहे है कि कमलनाथ सरकार गिराने में मुख्य भूमिका नरेन्द्र मोदी जी की थी। कांग्रेस तो शुरू से ही यह कह रही है लेकिन भाजपा , सरकार गिरने के पीछे कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई को जिम्मेदार बताकर झूठ बोलती आयी है लेकिन आज सच ज़ुबान पर आ ही गया।'
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस की चुनी हुई संवैधानिक सरकारो को असंवैधानिक तरीक़े से गिराते है। यह ख़ुद भाजपा के ही राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कह रहे है। एमपी की कमलनाथ सरकार को मोदी जी ने ही प्रमुख भूमिका निभा गिराया। कांग्रेस के आरोपो की पुष्टि... pic.twitter.com/IRyR4ZDGPz — Narendra Saluja (@NarendraSaluja) December 16, 2020
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस की चुनी हुई संवैधानिक सरकारो को असंवैधानिक तरीक़े से गिराते है। यह ख़ुद भाजपा के ही राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कह रहे है। एमपी की कमलनाथ सरकार को मोदी जी ने ही प्रमुख भूमिका निभा गिराया। कांग्रेस के आरोपो की पुष्टि... pic.twitter.com/IRyR4ZDGPz
रेंद्र सलूजा ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस की चुनी हुई संवैधानिक सरकारो को असंवैधानिक तरीके से गिराते है। यह खुद भाजपा के ही राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कह रहे है। एमपी की कमलनाथ सरकार को मोदी जी ने ही प्रमुख भूमिका निभा गिराया। कांग्रेस के आरोपो की पुष्टि...'
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...
जेपी नड्डा बोले- पहले ही बज चुकी है ममता के विदा होने की घंटी
CJI बोबडे ने नागपुर में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को किया याद
कुट्टू का आटा खाकर पूर्वी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में 500 से ज्यादा...
कांग्रेस विधायकों ने भोपाल में ऑक्सीजन के खाली सिलेंडरों के साथ...
कोरोना संकट के बीच महाकुंभ में बैसाखी के मुख्य शाही स्नान में लाखों...
Night Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की 5 बड़ी खबरें
Corona का असर! कुंभ पर गिर सकती गाज, जल्द सरकार करेगी निर्णय
नवरात्रि: यूपी में कुट्टू के आटे के पकौड़े खाने से दर्जन भर लोग बीमार...
Corona को लेकर योगी सरकार की तैयारी पर बरसी प्रियंका गांधी, कांग्रेस...
प्रशांत किशोर के बाद ममता ने की BJP के लिए चुनावी सीटों की भविष्यवाणी