Friday, Jun 09, 2023
-->
Kamal Haasan Actor politician Makkal Nidhi Mayyam oppose NRC CAA attacks BJP Modi govt

कमल हासन ने भी CAA को लेकर मोदी सरकार पर बोला हमला

  • Updated on 12/18/2019

​​​​नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अभिनेता-राजनेता कमल हासन ने देश भर में एनआरसी लागू करने के प्रस्ताव का मंगलवार को विरोध किया और नागरिकता कानून में किए गए राजग सरकार के हालिया संशोधन को समर्थन देने के लिए अन्नाद्रमुक पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी च्च्अपने मास्टर की आज्ञाकारी’’ बन रही थी।  

आजम खान के बेटे ने अपनी विधायकी रद्द करने के फैसले को कोर्ट में दी चुनौती

मक्कल नीधि मय्यम (एनएनएम) के प्रमुख ने आरोप लगाया कि संसद में संशोधित विधेयक को दिया गया अन्नाद्रमुक का समर्थन तमिलों और राष्ट्र के साथ एक धोखा है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'वे अपने गुरु के आज्ञाकारी बन रहे थे, आपको पता है कि उनके गुरु कौन हैं।'

पीसी ज्वेलर पर Insider Trading मामले में SEBI ने गिराई गाज

हासन ने आरोप लगाया कि अन्नाद्रमुक भाजपा नीत केंद्र की धुन पर नाच रही है। संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ पार्टी उच्चतम न्यायालय का रुख करेगी, इसकी घोषणा करने के एक दिन बाद उन्होंने कहा कि एमएनएम राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ भी लड़ाई लड़ेगी। 

RTI कानून के तहत EVM को ‘सूचना’ बताने वाला CIC का आदेश निरस्त

सीएए पर एमएनएम की आगे की कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर हासन ने कहा, 'एनआरसी का मुद्दा है, जब इसे लागू किया जाएगा (राष्ट्रीय स्तर पर) हम मैदान में उतरेंगे (इसके खिलाफ) और जितनी दूर तक संभव होगा उतना लड़ेंगे।’’ 

उन्होंने कहा कि एमएनएम सीएए के खिलाफ कानूनी समाधान तलाशेगी। छात्रों के प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि युवाओं को राजनीतिक रूप से जागरूक रहना चाहिए। गृह मंत्री अमित शाह के इस कथन पर कि सीएए मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है, इस पर उन्होंने एक तमिल कहावत का हवाला देकर समझाना चाहा कि मंत्री जिद पर अड़े हुए हैं और कारण नहीं देख रहे। 

हासन ने जाना चाहा कि यह अधिकार, 'पाकिस्तानी हिंदू को क्यों दिया गया लेकिन श्रीलंकाई ङ्क्षहदुओं को क्यों नहीं।’’ द्वीप देश से आए तमिल शरणार्थियों की दशा पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने पूछा कि देश के पास इन लोगों के लिए क्या जवाब है जिन्होंने हर समय तमिलनाडु पर भरोसा किया।     
 

comments

.
.
.
.
.