Tuesday, Dec 12, 2023
-->
kamal-haasan-starrer-vishwaroopam-2-hanged-in-madras-high-court-before-released

कमल हासन स्टारर 'विश्वरूपम 2' रिलीज से ठीक पहले कोर्ट के पचड़े में फंसी

  • Updated on 8/3/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मद्रास हाई कोर्ट ने साउथ के स्टार कमल हासन और उनके प्रोडक्शन हाउस राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल को फिल्म 'विश्वरूपम 2' की रिलीज पर रोक लगाने के संबंध में दायर एक मामले पर सोमवार तक जवाब दायर करने को कहा है।

कमल हासन ने 'बिग बॉस' में जयललिता की ऐसी दिखाई इमेज, हो गई शिकायत

यह फिल्म 10 अगस्त को रिलीज होने वाली है। अंतरिम राहत के तौर पर केस दायर करने वाले संस्थान ने कोर्ट से हासन की फिल्म 'विश्वरूपम 2' पर रोक लगाने की मांग की है। 

पाकिस्तानी पीएम बनने से पहले ही भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे इमरान खान

पिरामिड साइमीरा प्रोडक्शन्स इंटरनेशनल ने हासन के खिलाफ 5.44 करोड़ रुपये की वसूली के लिए एक दीवानी केस दायर किया है। यह मुकदमा जब सुनवाई के लिए जस्टिस सीवी कार्तिकेयन के सामने आया तो उन्होंने अभिनेता को एक नोटिस जारी कर मामले की सुनवाई सोमवार को तय की। 

BCCI में लोढा सिफारिशों को लेकर अमिताभ ने विनोद राय पर बोला हमला

मुकदमा दायर करने वाली संस्थान का आरोप है कि उन्होंने हासन के प्रोडक्शन हाउस को 'मर्मयोगी' टाइटल की एक फिल्म का हिंदी और तमिल में निर्माण करने के लिए रकम दी थी। संस्थान के मुताबिक, उन्होंने 2 अप्रैल, 2008 को 100 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट के साथ 'मर्मयोगी' के निर्माण के लिए राजकमल फिल्म्स के साथ एक डील पर हस्ताक्षर किए थे।

प्रशांत भूषण को बेहद अखर रहा है भ्रष्टाचार निरोधक (संशोधन) बिल-2018

राजकमल फिल्म्स को 2 किस्तों में 10.90 करोड़ रुपये दिए गए थे, जो हासन की एक्टिंग, फिल्म के डायरेक्शन और स्टोरी और संवाद लेखन के लिए दिए गए थे। अब संस्थान का आरोप है कि हासन ने फिल्म का निर्माण शुरू करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। साथ ही दी गई राशि का इस्तेमाल दूसरी फिल्मों के निर्माण के लिए किया गया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.