Saturday, Jun 10, 2023
-->
kangana ranaut attack on uddhav thackeray and karan johar bmc action mumbai pragnt

उद्धव ठाकरे और करण जौहर गैंग को कंगना की ललकार, कहा- हमेशा करुंगी Expose

  • Updated on 9/9/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना (Shiv Sena) के बीच चल रहे विवाद ने आज तब नया मोड़ ले लिया जब बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने कंगना के ऑफिस के एक हिस्से को अवैध करार देते हुए गिरा दिया। बीएमसी की इस कार्रवाई पर राजनीतिक हस्तियों ने उद्धव सरकार (Uddhav Government) पर निशाना साधा है। वहीं मुंबई पहुंचते ही कंगना लगातार अपने ट्वीट के जरिए महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना पर हमला बोल रही है।

कंगना के ऑफिस पर BMC के एक्शन से नाराज CM जयराम ठाकुर, कहा- दुर्भाग्यपूर्ण कार्रवाई

CM उद्धव और करण जौहर पर कंगना का बड़ा हमला
कंगना ने अपने लेटेस्‍ट ट्वीट में एक बार फिर उद्धव ठाकरे और बॉलीवुड माफिय को ललकारा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'उद्धव ठाकरे और करण जौहर गैंग तुमने मेरा दफ्तर तोड़ दिया, आओ अब मेरा घर भी तोड़ दो और फिर मेरा चेहरा और शरीर भी तोड़ देना। मैं चाहती हूं कि दुनिया ये साफ तरीके से देखे कि आप लोग क्या करते हैं।' कंगना ने आगे कहा कि चाहे मैं जिंदा रहूं या मर जाऊं, मैं मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ आपको एक्‍सपोज करती रहूंगी।'

कंगना रनौत ने बोला ठाकरे सरकार पर हमला, कहा- आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा

मूवी माफिया के सीएम को लेकर जजमेंट था सही
कंगना ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, 'पिछले 24 घंटे में अचानक मेरा दफ्तर अवैध घोषित कर दिया गया। उन्‍होंने दफ्तर में फर्नीचर, लाइट्स समेत मेरी हर चीज को बर्बाद कर दिया। और अब मुझे धमकियां मिल रही हैं कि वो आएंगे और मेरा घर भी तोड़ देंगे और मुझे भी मारेंगे। मुझे खुशी है कि मूवी माफिया के फेवरिट दुनिया के बेस्‍ट सीएम को लेकर मेरा जो जजमेंट था, वह सही था।'

हाई कोर्ट ने BMC से कंगना के बंगले पर तोड़फोड़ का काम रोकने को कहा

आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा
कंगना ने घर पहुंचते ही वीडियो पोस्‍ट कर शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा, 'उद्धव ठाकरे, तुझे क्या लगता है कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलके मेरा घर तोड़ के मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है...आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा, यह वक्त का पहिया है, याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता।'

सुशांत मामले में घिरी रिया चक्रवर्ती के समर्थन में उतरे अनुराग कश्यप, बोले- सब खून के प्यासे

कश्मीर पर भी बनाउंगी फिल्म
अभिनेत्री ने कहा, 'मुझे पता तो था कि कश्मीर पंडितों पर क्या बीती है, आज मैंने महसूस किया है और आज मैं इस देश को वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं, कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाउंगी और अपने देशवासियों को जगाउंगी क्योंकि मुझे पता था कि यह हमारे साथ होगा तो होगा, लेकिन मेरे साथ हुआ इसका कोई मतलब है कि इसके कोई मायने हैं।' उन्होंने वीडियो में कहा, 'उद्धव ठाकरे ये जो क्रूरता, ये जो आतंक है, अच्छा हुआ मेरे साथ हुआ क्योंकि इसके कुछ मायने हैं।'

कंगना के खार वाले फ्लैट को तोड़ने की तैयारी में BMC, सिविल कोर्ट में दी अर्जी

बीएमसी अधिकारी ने कहा ये
इसके पहले, नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने रनौत के बांद्रा स्थित बंगले में किए गए ‘अवैध बदलाव’ को बुधवार को ढहा दिया। मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से करने संबंधी रनौत के हालिया बयान पर राज्य में सत्तारूढ़ शिवसेना ने नाराजगी जताई है। बीएमसी में भी शिवसेना का ही शासन है। 

comments

.
.
.
.
.