Tuesday, Sep 26, 2023
-->
kangana ranaut attacked jaya bachchan swara bhaskar came down in defense rkdsnt

कंगना ने फिर बोला जया बच्चन पर हमला, स्वरा भाष्कर उतरीं बचाव में

  • Updated on 9/16/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कंगना रणौत (Kangana Ranaut ) ने संसद में मशहूर अदाकारा एवं सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) द्वारा की गयी ‘थाली’ संबंधी टिप्पणी पर बुधवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी और दावा किया कि उन्हें तो थाली में सजाकर कुछ नहीं मिला। मंगलवार को बच्चन ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान कहा कि इस मनोरंजन उद्योग के बारे में सोशल मीडिया पर भला-बुरा कहा जा रहा है। उन्होंने सरकार से इसकी सुरक्षा करने और उसका साथ देने की मांग की। 

कोर्ट ने निजामुद्दीन मरकज के आवासीय हिस्से खोलने के आदेश पर लगाई रोक

बच्चन ने बॉलीवुड में ड्रग की तस्करी एवं व्यसन पर लोकसभा सदस्य रवि किशन और रनौत द्वारा दिये गये बयानों का हवाला देते हुए कहा, ‘‘ जिन लोगों ने इस उद्योग में नाम कमाया, उन्होंने इसे गटर (गंदा नाला) कहा है । मैं इससे पूरी तरह असहमत हूं... मुझे वाकई बड़ा असहज लगा और शर्मिंदगी महसूस हुई जब कल लोकसभा में हमारे एक सदस्य, जो इसी उद्योग से आते हैं, ने बोला। मैं नाम नहीं ले रही। यह शर्मनाक है।’’ 

दिल्ली दंगा: पुलिस ने UAPA के तहत दायर की चार्जशीट, उमर खालिद का नाम नहीं

बच्चन ने कहा, 'जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। गलत बात है।' अपने भड़काऊ बयानों से सुर्खियों में चल रही रनौत ने मंगलवार को बच्चन की ङ्क्षनदा की और बुधवार को भी उन्होंने उन पर हमला जारी रखा। रनौत ने कहा, 'किस थाली की बात आप कर रही हैं, जया जी? एक ऐसी थाली दी गयी जिसमें दो मिनट की भूमिका, आईटम नंबर एवं रोमांटिक सीन की पेशकश थी और वो भी हीरो के साथ सोने के बाद।' 

दिल्ली दंगे: कन्हैया, प्रशांत समेत कार्यकर्ताओं ने की UAPA के तहत आरोपियों को छोड़ने की मांग

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मैंने फिल्मोद्योग को नारीवाद का पाठ पढ़ाया, देशभक्ति वाली फिल्मों से ‘थाली’ सजायी। यह मेरी अपनी थाली है जयाजी , आपकी नहीं।' ‘तनु वेड्स मनु’ में रनौत के साथ अभिनय करने वाली स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने इस कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए कहा, 'अपने दिमाग की गंदगी अपने तक सीमित रखिए। यदि आप मुझे गालियां देना चाहती हैं तो दीजिए ... मैं खुशी खुशी आपकी बकवास सुनूंगी और आपके साथ ये कीचड़ कुश्ती लड़ूंगी। बड़ों का आदर करना भारतीय संस्कृति में पढ़ाया जाने वाला पहला पाठ है और आप स्वघोषित राष्ट्रवादी हैं।' 

फिल्मकार अलंकृता श्रीवास्तव ने भी रणौत की आलोचना की। वैसे बच्चन की संसद में उनके द्वारा दिये गये बयान को लेकर बॉलीवुड में उनके कई सहयोगियों ने प्रशंसा की है। 

comments

.
.
.
.
.