Tuesday, Jun 06, 2023
-->
kangana ranaut expressed her feelings about drugs mafia in bollywood sushant death rkdsnt

कंगना रनौत ने बॉलीवुड में ड्रग्स माफिया को लेकर जाहिर किए अपने जज्बात

  • Updated on 8/26/2020


नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले को लेकर जमकर सवाल उठा रही हैं। इसको लेकर वह जहां सुर्खियां बटोरी रही हैं, वहीं सोशल मीडिया पर भी कई बार ट्रोल हुई हैं। कंगना ने सुशांत की मौत को लेकर बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद को लेकर भी सवाल उठाए थे। 

कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त अब अपना इलाज अमेरिका में कराएंगे, वीजा मिला

उन्होंने करण जौहर से लेकर महेश भट्ट कैंप पर जमकर निशाना साधा। अब उन्होंने ड्रग्स मीफिया के बॉलीवुड में सक्रिय होने का आरोप लगाया है। खास बात यह है कि उन्होंने अपने अनुभवों को भी सोशल मीडिया में साझा किया है। सुशांत मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद कंगना ने कई ट्वीट किए हैं। 

सुशांत मामले में सीबीआई, ईडी के बाद अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सक्रिय

अपने एक ट्वीट में वह लिखती हैं, मैं जब नाबालिग थी, मेरे मेंटोर, जो उत्पीड़क भी बना। उसने मेरे ड्रिंक नशीला पदार्थ मिलाकर मुझे पुलिस के पास जाने से रोका। और जब मैं सफल हो गई और मशहूर फिल्म पार्टियों में जाने लगी तो मुझे हैरान करने वाले ड्रग्स से जुड़े मीडिया जैसे घिनौने जगत भी देखने को मिला।'

यूपी में बढ़ता ही जा रहा है कोरोना का कहर, मरने वालों की संख्या 3000 के पार

हाई कोर्ट का PM Cares में ICAI डोनेशन के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से इनकार

अपने दूसरे ट्वीट में कंगना लिखती हैं, 'अगर नोरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बॉलीवुड में दस्तक देगा, तो कई लोग जेल के पीछे होंगे। अगर ब्लड टेस्ट किया जाए तो कई हैरान करने वाले रहस्य सामने आ जाएंगे। उम्मीद है कि पीएमओ स्वच्छ भारत अभियान के तहत बॉलीवुड के गटर को साफ कर दे।' 

 

 

 

कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरों को यहां पढ़ें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.