नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अगर मैं आपसे कहता हूं कि कंगना लेडी सलमान (lady salman) हैं तो आप जरुर मुझे पागल कहेंगे, मगर हकीकत तो यह है कि कंगना जिस रास्ते पर चल रही हैं उसके बाद उनमें और सलमान (Salman khan) में बहुत सारी चीजें समान दिखाई देती हैं।
इन दोनों में सबसे पहली समानता तो यह है कि दोनों अपनी बात को बड़ी बेबाकी से रखते हैं, जैसा कि हम सब जानते हैं कि कंगना (kangana ranaut) हर किसी के खिलाफ हर प्लेटफार्म पर खुल कर बोलती हैं। चाहें वह प्रेस कांफ्रेस हो या इंटरव्यू या फिर उनकी बहन रंगोली का ट्विटर अकांउट वह कहीं भी हर जगह अपने आलोचकों को जबाव देती हैं।
कंगना के फ्लॉप होने से बॉलीवुड की कुछ हस्तियों को मिलता है सुकून!
कंगना ने इस साल इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (india today conclave) में फिल्म निर्माता करण जौहर (karan johar) द्वारा खुद को आइफा अवार्डस (IIFA awards) के मंच से खुद पर किये गये हमले का जबाव देते हुए कहा था कि मेरे टेलेन्ट को देखो और फिर अपनी फिल्मों को देखो ! इसके अलावा कंगना ने रंगोली (rangoli ranaut) के ट्विटर अकाउंट से भी कई बार लोगों को करारा जबाव दिया है, जब चाहे तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को सस्ती कंगना कहना हो या फिर अपनी 'फिल्म जजमेंटल है क्या ' के ट्रेलर के लिए वरुण (varun) द्वारा उनके कंगना का नाम लिये ट्रेलर की तारीफ करने पर प्रतिक्रया देनी हो।
इसके अलावा मीडिया से लड़ाई की भी उनकी लम्बी लिस्ट है। जब कंगना रितिक (Hrithik Roshan) पर खुलेआम हमले कर रही थी तब वह फेमिनिस्ट महिलाएं और पुरुष के अलावा मीडिया की पसंदीदा बन गयी थी। हर चैनल उनकी आवाज को फेमिनिस्ट महिला की आवाज बता रहा था। लेकिन अचानक कंगना ने अपनी बंदूक को मीडिया की तरफ मोड़ दी और अपने सहयोगियों पर ही हमला करना शुरु कर दिया तब मीडिया ने भी बॉयकोट कंगना और से सॉरी कंगना जैसे हैगटेश चलाये, तब रंगोली कहती हैं कि आप गलत व्यक्ति से माफी मांगने को कह रहे हैं। आपको उससे सॉरी नहीं मिलेगा साथ ही साथ मीडिया को बिकाई और देशद्रोही भी कहना शुरु कर दिया।
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने भी #BoycottKangana का समर्थन किया
इसी तरह सलमान ने भी जॉन अब्राहम, शाहिद कपूर, अरिजीत सिंह, प्रियंका चोपड़ा और विवेक ओबेरॉय सहित कई लोगों को "अनफ्रेंड" किया था। उन्होंने तो अभिताभ बच्चन के साथ भी काम करने से मना कर दिया था मगर उनकी भी सबसे लम्बी लड़ाई मीडिया के साथ ही चली थी।
जो सलमान अब बड़े ही संजीदा इंटरव्यू देते हैं और जिन्होंने इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है असल में यह वह सलमान नहीं हैं जिन्हें हम जानते हैं। अपने करियर के पहले 15 वर्षों तक पत्रकारों या साक्षात्कार का मनोरंजन करने वाले असली सलमान थे, वह अनमैच्चोर थे मगर बेहद गजब थे। यह उनकी काबिलियत है कि उन्हें बिना किसी मैगजीन कवर, या फोटो शूट या एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के बिना अपना स्टारडम मिला। यह सब केवल एक नाम बन जाने के बाद था। उन्हें यह सब जब मिला जब उन्होंने ने अपनी मर्जी से मीडिया में दोस्त बनाना सीख लिया था।
#AnanyaPanday की पहल '#SoPositive' को मिला जैकलीन फर्नांडीज का समर्थन!
सलमान और कंगना दोनों ने ही अपने करियर को बिना किसी बड़े नाम की मद्द से बनाया है। कंगना ने यह मुकाम तीनों खान में से किसी के साथ काम न करके और न ही किसी बड़े बैनर की फिल्म करके पाया है। इसी प्रकार सलमान ने भी यश चोपड़ा, महेश भट्ट और करण जौहर जैसे फिल्म निर्मातोओं के पसंदीदा हुए बिना भी यह मुकाम पाया है जो लोग मैने प्यार किया (1989) से पहले सलमान को जानते हैं, उन्हें याद होगा कि उन्हें केवल संगीता बिजलानी के बॉयफ्रेंड के रूप में जाना जाता है, वह हर जगह ऑडिशन के लिए जाते थे और उन्हें जो मिलता था उसे उठाते थे। रेनू आर्य नाम की लड़की के साथ , बीवी हो तो ऐसी नामक फिल्म में बॉक्स-ऑफिस पर असफल रही । उस तरह के "ब्रेक" की फिल्मों में ब्रेक के कारण वह रेनू आर्य (Renu Arya) की तरह गायब हो सकते थे।
हां इन सब चीजों के बाद भी कंगना के लिए यह सब मुश्किल था,सलमान को आदित्य पंचोली से नहीं उलझना था और न ही पहलाज निहलानी के लिए अपने कपड़े उतारना था। उन्हें सोनम कपूर (sonam kapoor) को अपनी अंग्रेजी का मजाक उड़ाने या फैशन की समझ हासिल करने के लिए मजाक नहीं उडवाना था। सबसे बढ़कर, सलमान के पास हमेशा एक समझदार व्यक्ति सलीम खान (Saleem khan) थे जो उन्हें उस हर तंग कोने से बाहर निकाल लाते थे, मगर दूसरी ओर, कंगना के पास रंगोली है जो उनसे भी ज्यादा तुनकमिजाजी हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
'भारत जोड़ो यात्रा' करने वाला शहीद PM का बेटा कभी देश का अपमान नहीं...
निकहत ने अपना दूसरा विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीता
सरकार ने तय की पान मसाला, तंबाकू पर अधिकतम GST उपकर की सीमा
अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल की नई नीलामी को लेकर बोलीदाता अनिच्छुक
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पूछा- भगोड़ों की निंदा करने पर भाजपा को दर्द...
अतीक अहमद को प्रयागराज ले जाने के लिए गुजरात की साबरमती जेल पहुंची UP...
भाजपा का मजबूती से मुकाबला कर रहे क्षेत्रीय दलों का सहयोग करें...
मोदी सरकार हमलावर कांग्रेस का राहुल गांधी के समर्थन में देशभर में...
Bday Spl: जिस लड़की से खूब लड़ते-झगड़ते थे Ramcharan, उसी से हो गया...
परिणीति संग जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे Raghav Chadha, रोका की...