Wednesday, May 31, 2023
-->
kangana ranaut war with bollywood stars

कंगना के फ्लॉप होने से बॉलीवुड की कुछ हस्तियों को मिलता है सुकून!

  • Updated on 7/14/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड फिल्म मणिकर्णिका में निडर, मजबूत इरादों वाली झांसी की रानी का किरदार निभाने वाली बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौन (kangana ranaut) के तेवर इन दिनों काफी बदले बदले से नजर आ रहे हैं। अपने विवादित बयान कारण कंगना और उनकी बहन रंगोली सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड तक में काफी ट्रेंड कर रही हैं।लेकिन कहीं न कहीं इस तरह से बॉलीवुड में पंगा लेना उनके करियर पर असर डालेगा।

#AnanyaPanday की पहल '#SoPositive' को मिला जैकलीन फर्नांडीज का समर्थन!
 
बॉलीवुड से है खट्टा मीठा रिश्ता
बॉलीवुड फिल्म गैंगस्टर के साथ अपने करियर की  शुरुआत करने वाली  कंगना का बॉलीवुड के साथ रिश्ता काफी खट्टा तो कभी मीठा रहा है। बॉलीवुड में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें कई बार अपने बर्ताव और विवादित बयानों के कारण कई बार छोड़ दिया जाता है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के कई सितारों के ऊपर आरोप लगाया था कि अगर वो लोग उनकी असफलता से खुश होंगे तो उन्हें कोई आश्चर्य नहीं होगा।कंगना के इस दावे में कितनी सच्चाई है और कितने लोग अपनी को एक्ट्रेस की असफतला से खुश होंगे।

Image result for कगंना

रितिक रोशन

Image result for रितिक रोशन
अब अगर बॉलीवुड में कंगना की बात हो रही हो और रितिक रोशन की बात न हो ऐसा हो नहीं सकता है। क्रिश 3 के बाद से ही रितिक और कंगना को लेकर की तरह की बाते समाने आने लगी थी। जिस पर रितिक रोशन के पिता राकेश रोशन  ने इन सभी बातों का खड़न करते हुए कहा था कि अभी जूनियर रोशन खुद को बोलने में सक्षम नहीं है। इस तरह से अपने बेटे के उपर हो रही बातों के कारण ही कंगना राकेश रोशन की आखों में खटकने लगी थी।  निस्संदेह, अगर कंगना कभी भी जल्द ही फ्लॉप फिल्म देती हैं तो रोशन खुश होंगे।

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने भी #BoycottKangana का समर्थन किया 

करण जौहर

Image result for करण जौहर
बॉलीवुड में करण जौहर और कंगना रनौत की कोल्ड वार को भूला नहीं जा सकता है। करण जौहर के अपने  शो कॉफी विद करण में  कंगना को बुलाया था। इस चैट शो के बाद सवालों का सिलसिला शुरु हुआ और जब शो खत्म हुआ तो ये एपिशोड इस शो का सबसे ज्यादा दागी एपिशोड में से एक एपिसोड में गिना जाने लगा। जिसके बाद से कंगना और करण दोनों के रिश्ते में खटास आ गई जिसके  कंगना को असफल होने पर करण जौहर खुश हो सकते है। 

सोनू सूद

Image result for सोनू सूद
मणिकर्णिका की शूटिंग के दौरान कंगना और सोनू सूद के बीच लड़ाई की की खबरे सामने आती रही है। इस फिल्म में वो एक अहम किरदार निभा रहे थे लेकिन फिर अचानक ही उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी। सूत्रों की मानें तो फिल्म छोड़ने की वजह  कंगना रनौत ही थी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.