Friday, Dec 01, 2023
-->
kapil mishra slams on sanjay singh after his statment about bjp cm candidate of delhi

'2020 तक आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ देंगे संजय सिंह'

  • Updated on 8/29/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय (Sanjay singh) ने बीजेपी (BJP) में मुख्यमंत्री पद (Chief Minister Post) के लिए वरिष्ठ नेताओं के बीच कलह की बात कही थी। इस पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि आप स्वयं ही 2020 तक आम आदमी पार्टी छोड़ने की तैयारी में हो। 

कपिल मिश्रा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि क्या संजय सिंह - पंजाब में जो नशा लेना शुरू किया था, वो अभी तक जारी रखे हो? आप तो खुद ही 2020 से पहले AAP छोड़ने की तैयारी में हो। केजरीवाल को आजकल आप और आशुतोष किस नाम से बुलाते हो ये अभी बताऊं या दो महीने बाद?

AAP सांसद संजय सिंह बोले- BJP के तीनों CM उम्मीदवार हमारे संपर्क में

'CM उम्मीदवार को लेकर पशोपेश में बीजेपी'

बता दें कि बुधवार को संजय सिंह ने बयान दिया था कि बीजेपी (bjp) सीएम केंडिडेट को लेकर पशोपेश में है, जिसका सीधा लाभ AAP पार्टी को मिलता नजर आ रहा है। उन्होंने अपने बयान के समर्थन में कहा है कि अगर बीजेपी 3 सीएम केंडिडेट- विजय गोयल (vijay goyal), मनोज तिवारी (manoj tiwari), विजेंद्र गुप्ता (vijendra gupta) में से किसी एक को भी घोषित करने का साहस अगर दिखा दें, तो अन्य 2 उम्मीदवार आप पार्टी को सत्ता में आने के लिये परोक्ष रुप से समर्थन करेंगे।

बुलंदशहर हिंसा: ये कैसा भारत बना डाला? ईमानदार को गोली और कातिल को माला- AAP

'मुद्दों से भटकाने का काम करती है बीजेपी'

सिंह ने कहा कि बीजेपी हमेशा मुद्दों से भटकाने का काम करती रहती है। कभी राजधानी का नाम बदलने की बात करेंगे तो कभी कुछ ओर। यह सब असल मुद्दा से जनता का ध्यान भटकाने का होता है। बीजेपी जानबूझकर आर्थिक मंदी से जूझ रहे देश को कैसे निकाला जाएगा, इस पर कुछ भी बताने को राजी नहीं है। उन्होंने बीजेपी को सलाह दी है कि काम करने का तरीका बदलें न कि नाम बदलने की राजनीति में जनता का समय बर्बाद करें।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.