Monday, Sep 25, 2023
-->
kapil-sharma-filed-fir-against-his-ex-managers-neeti-preeti-and-journalist-vicky-lalwani

कपिल शर्मा ने आपत्तिजनक ट्वीट के बाद ब्लैकमेलिंग का दर्ज कराया केस

  • Updated on 4/7/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने नए शो से ज्यादा अपने खराब बर्ताव के लिए सुर्खियों में छाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनके आपत्तिजनक ट्वीट्स के बाद अब उन्होंने अपनी दो पूर्व मैनेजर और एक पत्रकार के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया है। 

सलमान को जमानत: बॉलीवुड ने ली राहत की सांस, तेजी से पूरी होंगी अटकी फिल्में

कपिल ने अपनी पूर्व मैनेजर नीति, प्रीति और जर्नलिस्ट विक्की लालवानी पर ब्लैकमेलिंग और पैसा ऐंठने का आरोप लगाया है। इसके लिए उन्होंने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। 

Navodayatimes

सलमान की सजा पर तस्लीमा बोलीं- 5 करोड़ का जुर्माना लगाओ और जाने दो

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि विक्की उन्हें डिजिटल मीडिया में बदनाम कर रहे हैं। तीनों ने ही 25 लाख रुपए मांगे थे, लेकिन जब उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो उन्होंने बदनाम कर करना शुरु कर दिया। 

कपिल शर्मा ने सलमान खान के बचाव में की गालियों की बौछार, फिर दी सफाई

बता दें कि इससे पहले कपिल शर्मा ने मीडिया के लिए गालियों से भरे कुछ आपत्तिजनक ट्वीट भी किए थे, जिन्हें बाद में डिलीट कर दिया गया। इस बीच, पत्रकार ने एक ऑडियो भी रिलीज किया है, जिसमें कपिल बातचीत में गालियां देते सुनाई दे रहे हैं। 

Navodayatimes

राबर्ट वाड्रा से जुड़ी कंपनी स्काई लाइट हास्पिटैलिटी को SC ने दिया झटका

उधर, 'स्पॉटबॉय' के एडिटर विक्की लालवानी ने अपनी सफाई में कहा, 'मैंने कपिल शर्मा के लिए डिजिटल मीडिया कैंपेन किया था, लेकिन उन्होंने इसका पेमेंट नहीं किया। अब वह मेरी खबरों से खफा हो गए हैं और तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं।'

सहवाग बोले- विराट कोहली के बाद कोई गेंदबाज बने टीम इंडिया का कप्तान

लालवानी आगे कहते हैं, 'कपिल शर्मा ने अपनी सक्सेस को खूब एंज्वॉय किया, लेकिन अब अपनी नाकामी को हजम नहीं कर पा रहे हैं। इसीलिए मेरे और मीडिया के खिलाफ सोशल मीडिया में अलाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं।'

कुंभ मेले में नजर आएंगे पीएम मोदी की अगुवाई में कई वर्ल्ड लीडर्स

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.