Tuesday, May 30, 2023
-->
kapil-sharma-new-comedy-show-will-be-aired-soon

जोर-शोर से चल रही है कपिल शर्मा के नए शो की तैयारी, जल्द दिखेगा प्रोमो

  • Updated on 9/8/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक बार फिर से कॉमेडियन कपिल शर्मा आपको हंसाने के लिए वापस आ रहे हैं। यह एक नया शो होगा जो बिल्कुल नए सिरे से बनाया गया है। कपिल ने इस बारे में अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। हाल ही में यह भी तय हो गया है कि कपिल इस शो का प्रोमो कब शूट करेंगे।

शो की तैयारी में जोर-शोर से जुटे कपिल अपने शो के नए सीजन के साथ सोनी टीवी पर लौट रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, कपिल शर्मा 25 सितंबर को नया प्रोमो शूट करेंगे। इस बात की पुष्टि क्रिकेटर इरफान पठान के ट्वीट से भी हो गई, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने कपिल का शो देखा और उन्हें उम्मीद है कि कपिल जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी करेंगे।

जबरदस्त थ्रिलर फिल्म है 'दि प्रेडटर' : बॉयड होलब्रुक

कपिल ने इसका जवाब देते हुए कहा कि निश्चित तौर पर वे जल्दी वापसी करेंगे। इस प्यार के लिए शुक्रिया। इसके अलावा कपिल ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा था, ''मैं अपने फैन्स को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं जल्द ही कपिल शर्मा शो के एक और सीजन के साथ वापस आऊंगा। 

ये शो फैन्स पर फिर से वही छाप छोड़ेगा और उनका प्यार ही इसे आगे बढ़ाएगा। हालांकि, अभी शो शुरुआती चरण में है।''  शो के शुरुआती चरण को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि यह शो दीवाली के आस-पास शुरू हो जाएगा। यानी की हमको एक बार फिर से छोटे पर्दे का लोकप्रिय शो देखने को मिलने वाला है।

आपका मोबाइल अब माप सकेगा BP, वो भी बिना किसी बाहरी मशीन के!

इस दौरान कपिल ने अपनी फिटनेस और सेहत पर भी चर्चा की, जिसमें पिछले कुछ समय से सुधार नहीं था, लेकिन अब उनका स्वास्थय तेजी से रिकवर हो रहा है।

बातचीत में यह भी पता चला कि इस दौरान कपिल ने इंडस्ट्री से ब्रेक लिया हुआ था और वे अपने परिवार के साथ कुछ अच्छा समय बिताना चाहते थे। इसलिए वे परिवार के साथ घूम फिर रहे थे। परिवार के साथ ने उनकी तबीयत में काफी सुधार किया है, ऐसा कपिल को विश्वास है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.