Friday, Sep 29, 2023
-->
kapil-sharma-tweets-abusive-words-in-defense-of-salman-khan-fans-surprised

कपिल शर्मा ने सलमान खान के बचाव में की गालियों की बौछार, फिर दी सफाई

  • Updated on 4/6/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा के ऐलान के बाद मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा भी हैरान और परेशान हैं। वह इतने आहत हुए हैं कि उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर सलमान खान के बचाव में गालियों की बौछार तक कर दी। 

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की शक्तियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट गए शांति भूषण

लेकिन, जब ये ट्वीट्स लोगों ने पढ़े और कपिल की आलोचना शुरु हुई तो उन्होंने अपने ही अंदाज में सफाई देनी शुरु कर दी। दरअसल, कपिल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सलमान की सजा को लेकर अपनी भड़ास निकाली और सिस्टम को जमकर कोसा। 

केजरीवाल के बाद भाजपा की शाजिया इल्मी ने भी अमित सिब्बल से मांगी माफी

कपिल शर्मा ने आपत्तिजनक ट्वीट्स के साथ कई और ट्वीट्स किए, जिनमें उन्होंने मीडिया को भद्दी-भद्दी  गालियां तक दे डालीं। इससे कपिल के फैन्स हैरान रह गए। कुछ लोगों को लगा कि कपिल का अकाउंट हैक हो गया है। कुछ ने कमेंट्स करने भी शुरु कर दिए। 

राबर्ट वाड्रा से जुड़ी कंपनी स्काई लाइट हास्पिटैलिटी को SC ने दिया झटका

Navodayatimes

ICICI बैंक लोन गड़बड़झाला: चंदा कोचर के देवर को CBI ने लिया हिरासत में

कुछ फॉलोअर्स का मानना है कि कपिल की ये गालियां उन लोगों के लिए भी थीं, जो कपिल के नए टीवी शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' को लेकर निगेटिव कमेंट्स कर रहे थे। कुछ लोगों ने कहा था कि कपिल का नया शो एक सप्ताह में ही बंद हो जाएगा। दरअसल, लोगों को कपिल का यह शो कुछ पहले के मुकाबले जम नहीं रहा है।

सलमान की सजा पर तस्लीमा बोलीं- 5 करोड़ का जुर्माना लगाओ और जाने दो

कपिल ने बाद में अपने इन सभी ट्वीट्स को डिलीट कर दिया और अपनी सफाई में कहा कि उनके अकांउट को किसी ने हैक कर लिया था। बता दें कि  कपिल के कॉम्पिटिटर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी अपना नया शो ‘दन दना दन’ लेकर आ रहे हैं। इसमें उनके साथ बिग बॉस 11 की विनर अंगूरी भाभी यानी कि शिल्पा शिंदे भी नजर आएंगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.