Friday, Jun 09, 2023
-->
kapil sibal advised minister prakash javadekar over attacks on rahul gandhi rkdsnt

राहुल गांधी पर हमलावर मंत्री जावड़ेकर को कपिल सिब्बल ने दी नसीहत

  • Updated on 7/21/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के हमले को लेकर पलटवार करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि सरकार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर टीका-टिप्पणी करने के बजाय देश के सामने खड़े संकटों का सामना करना चाहिए। 

राजस्थान सियासी घमासान के बीच गहलोत बोले- हर हाल में जीत हमारी होगी

उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘जावड़ेकर जी, आप पर्यावरण मंत्री हैं। आपको प्रदूषण नहीं फैलाना चाहिए। देश के सामने बड़े संकट आए हुए हैं। आपको राहुल जी पर टिप्प्णी करने के बजाय इन संकट का सामना करना चाहिए।’’ सिब्बल ने कहा, ‘‘ जावड़ेकर जी, आपने शाहीन बाग प्रकरण और दंगों की बात की। आपको पता है कि केंद्र सरकार के अधीन आने वाली पुलिस सीसीटीवी कैमरे तोड़ती दिखी। कुछ लोगों ने दंगे फैलाए, आपको पता है? इसलिए इस बारे में आप बात नहीं करें तो अच्छा है।’’ 

राजस्थान सियासी घमासान के बीच माकपा ने अपने विधायकों को चेताया

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के बारे में बोलिए। प्रधानमंत्री ने कहा था कि 21 दिन में इस महामारी को पराजित किया जाएगा। वो 21 दिन अभी तक खत्म नहीं हुए क्या?’’ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘सरकार को चीन के बारे में देश को वास्तविकता बतानी चाहिए। इस सरकार में यह पता नहीं है कि सच्चाई क्या है? यह सच जरूर है कि आपको देश चलाना नहीं आता। आपको सिर्फ हंगामा करना आता है।’’ 

हाई कोर्ट ने NIA से पूछा- क्या वरवर राव से मिल सकता है उनका परिवार

बता दें कि राहुल ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार को सरकार पर निशाना साधा और कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम, राजस्थान में सरकार गिराने की कोशिश तथा कई अन्य ‘उपलब्धियों’ के कारण देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ‘आत्मनिर्भर’ हो गया है। 

TMC सांसद का आरोप- Air India का अवैतनिक अवकाश स्वैच्छिक नहीं

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां: फरवरी में नमस्ते ट्रंप, मार्च में मध्य प्रदेश में सरकार गिराई, अप्रैल में मोमबत्ती जलवाई, मई में सरकार की 6वीं सालगिरह, जून में बिहार में वर्चुअल रैली और जुलाई में राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश।’’ कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘इसीलिए देश कोरोना की लड़ाई में‘आत्मनिर्भर’ है।’’ 

राफेल लड़ाकू विमानों को जुलाई के अंत में शामिल किए जाने की संभावना: भारतीय वायुसेना

 

 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.