Saturday, Jun 10, 2023
-->
kapil sibal reaction on sushmita dev resignation from congress party kmbsnt

कांग्रेस की पूर्व सांसद के इस्तीफे पर भड़के कपिल सिब्बल, कही ये बात

  • Updated on 8/16/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस की पूर्व सांसद सुष्मिता देव के पार्टी छोड़ने के बाद नेताओं की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने सुष्मिता के इस्तीफे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि सुष्मिता देव ने हमारी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जब युवा नेता चले जाते हैं तो हम 'बूढ़ों' को इसे मजबूत करने के हमारे प्रयासों के लिए दोषी ठहराया जाता है। आंखे अच्छे से बंद करके पार्टी आगे बढ़ती है। 

वहीं कार्ती चिदंबरम ने कहा है कि सुष्मिता देव जैसे नेता पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं। पार्टी को इस पर विचार करने की जरूरत है। इसके बारे में निंदा करने का कोई मतलब नहीं है।

एअर इंडिया की उड़ान काबुल से 129 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना 

टीएमसी ज्वाइन कर सकती है सुष्मिता देव!
बता दें कि कांग्रेस की पूर्व सांसद सुष्मिता देव ने अपनी पार्टी का साथ छोड़ दिया है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। पार्टी छोड़ने के कयास तभी से लगाए जा रहे थे जब उन्होंने अपने ट्विटर बायों में बदलाव किया था।

सूत्रों की मानें तो सुष्मिता टीएमसी ज्वाइन कर सकती है। वो टीएमसी प्रमुख के संपर्क में हैं। माना जा रहा है कि वो जल्द ही कोलकाता पहुंचकर ममता बनर्जी या अभिषेक बनर्जी से मुलाकात करेंगी। बता दें कि सुष्मिता देव ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष थीं। 

स्वतंत्रता दिवस : किसानों को ताकत देने को भूतपूर्व सैनिकों ने सिंघू बॉर्डर पर फहराया तिरंगा

असम की सिल्चर सीट से सांसद रह चुकी हैं सुष्मिता देव 
दरअसल सुष्मिता ने पहले ही अपने ट्विटर बायों में खुद को पूर्व कांग्रेस सदस्य लिख दिया था। इसके बाद 15 अगस्त को उन्होंने इस्तीफा दे दिया। इससे पहले सुष्मिता के पार्टी छोड़ने के बारे में कांग्रेस नेता चुप्पी साधे हुए थे। बता दें कि सुष्मिता देव असम बंगाल के बड़े नेता संतोष मोहन देवी की बेटी हैं। वो असम की सिल्चर सीट से सांसद रह चुकी हैं।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.