Thursday, Mar 23, 2023
-->
kapoor-family-is-ready-to-sell-the-iconic-rk-studio-in-this-amount

बॉलीवुड के 70 साल पुराने RK स्टूडियो के लग रहे हैं मोटे दाम

  • Updated on 8/29/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मुंबई के मशहूर आरके स्टूडियो को कपूर परिवार ने बेचने का फैसला किया। शो मैन के नाम से मशहूर फिल्ममेकर राज कपूर ने अपनी ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग करीब 2 एकड़ में बने इस स्टूडियो में की थी। 70 साल पुराने इस स्टूडियो को बेचे जाने की बात खुद परिवार के सदस्यों ने कन्फर्म की है और अब एक रिपोर्ट में 2 एकड़ जमीन पर बने आरके स्टूडियो की बिकने वाली कीमत का भी खुलासा हुआ है। 

त्ती गुल मीटर चालू’ के तीसरे गाने में Hard-Hard डांस करते नजर आए शाह‍िद-श्रद्धा

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरके स्टूडियो को 500 करोड़ रुपये मे बेचा जा सकता है। कपूर परिवार की ओर से स्टूडियो के बिकने की खबर की पहले ही पुष्टि हो चुकी है। हालांकि अभी तक ये बात आधिकारिक रुप से सामने नहीं आई कि स्टूडियो की कीमत क्या तय हुई है। 

स्टूडियो बेचने की यह है असल वजह

रिपोर्ट्स की मानें तो स्टूडियो मुनाफे में नहीं चल रहा इसलिए कपूर परिवार ने मिलकर इसे बेचने का फैसला किया है। इस स्टूडियो का न चलने का एक कारण ये भी है कि ये मुंबई के उस इलाके में मौजूद है जहां फिलहाल शूटिंग जैसे काम बेहद कम हो गए हैं।

Navodayatimes

आजकल ज्यादातर शूटिंग वेस्टर्न लाइन्स के फिल्मसिटी से लेकर मुंबई के इलाकों में होती है। जबकि आरके स्टूडियो हार्बर लाइन पर मौजूद है। ज्यादातर लोग शूटिंग के लिए इतनी दूर सफर नहीं करना चाहते। 

इसी स्टूडियो में बनी पहली हिट थी 'बरसात'

पृथ्वीराज कपूर के बेटे राज कपूर ने सन 1948 में आरके स्टूडियो बनवाया था। जिस वक्त उन्होंने ये स्टूडियो बनवाया तब राज कपूर महज 24 साल के थे। साल 1948 में आई फिल्म 'आग' इस स्टूडियो में शूट हुई पहली फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। 

Navodayatimes

साल 1949 में आई फिल्म 'बरसात' आरके स्टूडियो में बनी पहली हिट फिल्म थी। ये बहुत कम लोग जानते हैं कि आरके स्टूडियो का लोगो असल में इसी फिल्म का एक सीन है, जिसमें राज कपूर और नरगिस ने वायलिन पकड़ रखा था। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.