नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हिंदी फिल्म-प्रेमियों का मनोरंजन करने वाले कपूर परिवार ने रविवार, 26 अगस्त को एक बड़ा फैसला लिया जिसे सुनकर पूरा बॉलीवुड चौंक गया। राजकपूर के 70 साल पुराने आरके स्टूडियो को अब कपूर परिवार खुद से अलग कर रहा है। स्टूडियो में ज्यादा काम न मिल पाने के चलते कपूर फैमली इसको बेचने की कवायद में जुट गया है।
बता दें कि, 70 साल पहले बने इस ऐतिहासिक स्टूडियो में पिछले साल भीषण आग लग गई थी और इसका एक बड़ा हिस्सा तबाह हो गया था। परिवार के अनुसार इसका पुननिर्माण आर्थिक रूप से व्यवहार्य नहीं था। शोमैन राजकपूर ने 1948 में उपनगरीय क्षेत्र चेंबूर में इसकी स्थापना की थी। राजकपूर की कई फिल्मों का निर्माण इस स्टूडियो में किया था। पिछले साल 16 सितंबर को स्टूडियो में ‘सुपर डांसर’ के सेट पर आग लग गयी थी जिससे इसका भूतल जल गया था।
Rakhi special : बॉलीवुड सितारों ने कुछ इस अंदाज में मनाया रक्षाबंधन
उस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था। रिषी कपूर ने स्टूडियो को आधुनिक टेक्नोलोजी के साथ फिर से तैयार कराने की इच्छा व्यक्त की थी। लेकिन उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने कहा कि यह व्यवहारिक नहीं था। रणधीर कपूर ने पीटीआई से कहा, हां, हमने आरके स्टूडियो को बेचने का फैसला किया है। यह बिक्री के लिए उपलब्ध है। स्टूडियो में आग लगने के बाद उसे फिर से बनाना व्यवहार्य नहीं था...इसे फिर से बनाना आर्थिक रूप से व्यवहार्य नहीं था।
आरके बैनर के तहत बनी फिल्मों में ‘आग‘, ‘बरसात‘, ‘आवारा‘, ‘श्री 420‘, ‘जिस देश में गंगा बहती है‘, ‘मेरा नाम जोकर‘, ‘बॉबी’, ‘सत्यम शिव सुंदरम’, ‘राम तेरी गंगा मैली’ आदि शामिल हैं। आरके बैनर के तले बनी आखिरी फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ थीं जिसे रिषी कपूर ने निर्देशित किया था। राजकपूर के 1988 में निधन के बाद उनके बड़े पुत्र रणधीर ने स्टूडियो का जिम्मा संभाला। बाद में राजकपूर के सबसे छोटे पुत्र राजीव कपूर ने ‘प्रेम ग्रंथ’ का निर्देशन किया।
PM मोदी ने छापेमारी के बाद कांग्रेस सांसद पर कसा तंज
आदित्य-एल1 ने सूर्य की पहली पूर्ण डिस्क तस्वीरें खींचीं
महुआ मोइत्रा ने अपने निष्कासन पर कहा- ‘कंगारू अदालत' ने बिना सबूत...
अखिलेश यादव का कटाक्ष- विपक्षी सांसदों की सदस्यता छीनने के लिए...
प्याज निर्यात पर प्रतिबंध के खिलाफ किसानों ने मुंबई-आगरा राजमार्ग...
पिछले 10 साल में भ्रष्टाचार और जातिवाद की जगह विकास ने ली: गृह मंत्री
विजयवर्गीय, शर्मा, तोमर और चौहान में से कौन बनेगा सीएम, रविवार को...
महुआ मोइत्रा के बचाव में उतरी TMC, कहा- नकदी लेनदेन का कोई सबूत नहीं
Cash For Query Case: TMC नेता महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता गई
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती