Wednesday, May 31, 2023
-->
karnataka: bjps legislature party meeting to form government today

कर्नाटकः BJP विधायक दल की बैठक आज, क्या चौथी बार CM बनेंगे येदियुरप्पा?

  • Updated on 7/24/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कर्नाटक(Karnataka) में पिछले 18 दिनों से जारी सियासी घमासान में मंगलवार को एच डी कुमारस्वामी(HD Kumarswami) की सरकार गिर गई। मंगलवार को कर्नाटक में विश्वास प्रस्ताव के लिए वोटिंग हुई थी, जिसमें कुमारस्वामी को 95 विधायकों का और बीजेपी(BJP) को 105 विधायकों का समर्थन मिला। विश्वास मत में गठबंधन सरकार 6 मतों से पीछे रह गई और बीजेपी ने बाजी अपने नाम करते हुए जीत हासिल की।

कर्नाटक के बाद मध्य प्रदेश में आया सियासी भूचाल, शिवराज बोले- 'सरकार गिरी तो मेरी जिम्मेदारी नहीं'

BJP पेश करेगी दावा
ऐसे में बीजेपी जल्द से जल्द सरकार बनाने का दावा पेश करने को तैयार है और इसीलिए बिना देरी किए बीजेपी ने बुधवार को विधायक दलों की बैठक बुलाई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में पार्टी पर्यवेक्षक भी शामिल हो सकते हैं। पार्टी पर्यवेक्षक इसी के चलते बेगंगलुरू जाएंगे, जहां वह विधायक दल की बैठक में शामिल हो सकते हैं।

कर्नाटकः BSP विधायक ने कुमारस्वामी के समर्थन में नहीं किया वोट, मायावती ने पार्टी से किया निष्काषित

येदियुरप्पा हो सकते हैं विधायक दल के नेता
बुधवार को होने वाली इस बैठक में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा(B S Yeddyurappa) को विधायक दल का नेता चुना जा सकता है। बताया जा रहा है कि येदियुरप्पा शुक्रवार को मुख्यंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार येदियुरप्पा ने इस संबंध में सभी विधायकों को सूचित कर दिया है। अगर येदियुरप्पा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हैं तो यह चौथी बार होगा जब वे कर्नाटक के CM बनेंगे। इससे पहले येदियुरप्पा 2007,2011 और 2018 में कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

भारत के सवालों के दबाव में आकर Tik Tok ने अकाउंट से डिलीट किए 60 लाख वीडियो

राष्ट्रपति शासन पर हुआ था विचार
बता दें इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) से कर्नाटक में राष्ट्रपति शासन(President's Rule) को लेकर सवाल किया गया था, जिस पर उन्होंने कहा था कि 'कर्नाटक में राष्ट्रपति शासन का कोई सवाल नहीं उठता। हम कुमारस्वामी के इस्तीफे को राज्यपाल के स्वीकार करने के बाद राज्य में अगली सरकार बनाएंगे।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.