Monday, Sep 25, 2023
-->
karnataka-cm-designate-hd-kumaraswamy-in-delhi-to-meet-congress-sonia-gandhi-rahul-gandhi

सोनिया-राहुल गांधी से मिले कुमारस्वामी, बोले- कर्नाटक में देंगे स्थिर सरकार

  • Updated on 5/21/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल और अन्य मसलों पर बातचीत करने लिए भावी मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी दिल्ली पहुंच गए हैं। कुमारस्वामी ने यहां यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है। 

अमित शाह ने पूछा- राहुल गांधी बताएं अब तक होटलों में क्यों कैद हैं कांग्रेसी विधायक?

कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन कर्नाटक में स्थिर सरकार देगा। सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ मुलाकात के बाद सरकार गठन के तौर-तरीकों पर काम होगा। यह बात आज जेडीएस नेता एच. डी. कुमारस्वामी ने कही। कुमारस्वामी 23 मई को कर्नाटक के सीएम बनेंगे। कांग्रेस नेतृत्व के साथ मुलाकात और सरकार गठन के तौर-तरीकों पर बात करने के लिए वह दिल्ली आए हुए हैं। 

PNB घोटाला: नीरव मोदी के खिलाफ गैर जमानती वारंट, लपेटे में बैंक की पूर्व एमडी

कुमारस्वामी ने संवाददाताओं से कहा, 'हम स्थिर सरकार देने जा रहे हैं। इन सभी मुद्दों पर अभी चर्चा नहीं हुई है। हमने फ्यूचर के बारे में चर्चा नहीं की है।' उन्होंने कहा, 'कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद नई सरकार बनाने के तौर-तरीकों पर चर्चा होगी।'

हरियाणा बोर्ड: 10वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी, देखें #Results

गंभीर बोले- नहीं लूंगा अभी संन्यास, कपिल देव का मिला साथ

इससे पहले यहां कुमारस्वामी ने बसपा चीफ मायावती से मुलाकात की और कांग्रेस-जेडीएस की सरकार बनाने की योजनाओं पर चर्चा की। जेडीएस ने कर्नाटक चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कांग्रेस के साथ गठबंधन किया और चुनाव पूर्व उसका बसपा के साथ गठबंधन था।       

मुरली मनोहर बोले- मोदी ने कॉपी में जब कुछ लिखा नहीं तो नंबर कैसे?

कुमारस्वामी जहां गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री होंगे, वहीं कांग्रेस की ओर से किसी नेता को उपमुख्यमंत्री का पद दिया जा सकता है। सुनने में तो यह भी आ रहा है कि यूपी की तर्ज पर कर्नाटक में दो उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं। 

पीएम मोदी सोचि में मिले रूसी राष्ट्रपति पुतिन से, वाजपेयी को किया याद

सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान जेडीएस प्रवक्ता दानिश अली भी कुमारस्वामी के साथ मौजूद थे। सभी बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे। संभावना है कि कुछ देर बाद दोनों की ओर से कोई प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया जाए। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.