Saturday, Jun 03, 2023
-->
karnataka crisis sc said if does not have floor test then tomorrow will be hearing

कर्नाटक संकट: SC ने कहा- आज गठबंधन सरकार का फ्लोर टेस्ट नहीं होता तो कल होगी सुनवाई

  • Updated on 7/23/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कर्नाटक (karnatka) में राजनीतिक संकट के बीच कर्नाटक की कांग्रेस-जनता दल गठबंधन (Congress-JDS) वाली सरकार आज अपना फ्लोर टेस्ट करेंगी। पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) और अन्य बीजेपी विधायक (BJP MLAs) विधान सौधा (Vidhana Soudha) मौजूद हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक संकट पर सुनवाई में कहा कि अगर आज फ्लोर टेस्ट नहीं होता है तो कल सुनवाई की जाएगी।

भारत-अमेरिका संबंधों को प्रभावित कर सकती है कश्मीर मध्यस्थता पर ट्रंप की टिप्पणी ​​​​​

LIve Updates :

उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक विधान सभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार के कथन का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वमाी द्वारा पेश विश्वास प्रस्ताव पर तत्काल मतदान के लिए दो निर्दलीय विधायकों की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई स्थगित कर दी। अध्यक्ष की ओर से न्यायालय को सूचित किया गया कि सदन मे आज शाम तक मतदान होने की उम्मीद है।

सीजीआई रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति अनिरूद्ध बोस की पीठ ने विधानसभा स्पीकर की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी के इस कथन का संज्ञान लिया कि आज शाम तक मतदान होने की संभावना है।       पीठ ने निर्दलीय विधायकों की याचिका बुधवार के लिए स्थगित कर दी। ये विधायक चाहते हैं कि अध्यक्ष को सदन में तत्काल विश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराने का निर्देश दिया जाए।

योगी सरकार का तीसरा अनुपूरक बजट, कई योजनाओं को मिलेगी मंजूरी!

कर्नाटक में बीजेपी सांसद शोभा करांदलज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कुमारस्वामी सरकार के पास संख्या नहीं है।उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार अल्पसंख्यक सरकार हैं। विधायक मुंबई में हैं। वे आना नहीं चाहते। देखते हैं कि आज शाम तक क्या होता है। विश्वास है कि यह सरकार निश्चित रूप से जाएगी। यह लोगों की सरकार नहीं है। लोग परेशान हैं, विधायक परेशान हैं।

बीजेपी नेता जगदीश शेट्टर ने कहा, 'यह इस सरकार का अंतिम दिन है। हमें लगा था, सोमवार को ही सरकार का अंतिम दिन था, लेकिन सत्तारूढ़ दल और अन्य के बीच 'मिलापी कुश्ती' की वजह से यह एक दिन के लिए टल गया। अब देखते हैं क्या होता है, और अगर मत विभाजन हुआ, तो यह सरकार शर्तिया हार जाएगी।'

BJP संसदीय बोर्ड की बैठक कुछ देर में शुरू, PM मोदी सांसदों को कर सकते हैं संबोधित

स्पीकर ने आज वोटिंग कराने का दिया आश्वासन

कर्नाटक (Karnataka) की राजनीति (Politics) में घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी कर्नाटक में विधानसभा (Assembly) के लिए देर तक कांग्रेस-जेडीएस और बीजेपी (BJP) विधायकों के उठापटक की स्थिति बनी रही। तो इस मामले में बीजेपी के विधायकों (MLA) विश्वास मत प्रस्ताव पर वोटिंग को लेकर डटे रहे। जिसके बाद स्पीकर रमेश कुमार (Ramesh Kumar) ने विधानसभा को स्थगित कर मंगलवार शाम 6 बजे तक वोटिंग कराने का आश्वासन दिया है।

कर्नाटक में घमासान जारी, स्पीकर ने आज वोटिंग कराने का दिया आश्वासन

कुमारस्वामी को मिला मायावती का साथ

इससे पहले मुख्यमंत्री कुमारस्वामी (CM Kumarswami) के समर्थन में अब मायावती भी आ चुकीं हैं। बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayavati) ने कर्नाटक में अपने इकलौते विधायक को ये आदेश दिया है कि वो फ्लोर टेस्ट के दौरान कांग्रेस-जनता दल गठबंधन (Congress-JDS) को ही समर्थन दे।

कर्नाटक में 105 का है जादुई आकड़ा

आपको बता दें कि जिन 16 विधायकों ने कर्नाटक में इस्तीफा दिया है, उसमें से 13 कांग्रेस के और 3 जेडीएस के हैं। और दो विधायकों ने समर्थन वापस ले लिया है। कांग्रेस के एक बागी विधायक रामलिंगा रेड्डी ने इस्तीफा वापस देने का फैसला लिया है। राज्य की 224 विधानसभा सीटों में गठबंधन की सरकार के 118 सदस्य हैं। इनमें से 15 विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है, उनका इस्तीफा मंजूर हो जाता है तो सरकार के पास सिर्फ 101 विधायक बचेंगे। दो निर्दलीयों के समर्थन के साथ विपक्षी बीजेपी के 107 विधायक हो जाएंगे, जो बहुमत के आंकड़े 105 से 2 ज्यादा है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.