Monday, Oct 02, 2023
-->
karnataka-election-2018-mla-spend-time-eating-halem-and-taking-spa

कर्नाटक में होटलों में बंद मंत्रियों ने कुछ यूं बिताया समय, खाई हलीम और लिया स्पा

  • Updated on 5/22/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  पिछले दिनों जब कर्नाटक सरकार के लिए सियासी उठापटक हुई उसी बीच कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों को जब हैदराबाद के होटल ताज कृष्णा में रखा गया तो उसका एक ही मकसद था कि किसी तरह से विधायकों को दूसरे पाले में जाने या दूसरी पार्टी से बचाया जा सके।

सारे हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अब तरह की तरह खबरें सामने आ रही है। इसी में एक ये कि इस दौरान होटलों में बंद विधायकों ने अपना समय कैसे बिताया। कहीं खबर आ रही है कुछ कांग्रेस विधायक तनाव को दूर करने के लिए स्पा लेने पहुंच गए थे। 

टाटा ने भूषण स्टील को खरीद बैंको के NPA को कम करने के लिए बढ़ाया पहला कदम

वहीं खबर आई कि कई विधायकों को होटलों के अंदर हलीम खिलाया गया। कुछ का कहना था कि दिन के लंत में विधायकों को हलीम परोसने का फरमान कांग्रेस के एमएलए डीके शिवकुमार का था। 

इसके अलावा कई कांग्रेस के मंत्री कई दिनों से कपड़े ना  बदल पाने की चक्कर में नए कपड़े और चप्पलों का डिमांड करते मिले। इसकी पुष्टि खुद होटल स्टाफ ने की। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.