Monday, Sep 25, 2023
-->
karnataka-election-last-moment-remembers-atal-bihari-bajpai-1996-elections

अटल के स्टाइल में येदियुरप्पा ने भी दिया इस्तीफा, 1996 में दिया था भावुक भाषण

  • Updated on 5/20/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कर्नाटक में एक हफ्ते से चल रहा घमासान आखिरकार नतीजें पर पहुंच गया और जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत साबित करके सरकार बनाने की ओर बढ़ चुके हैं। कल 2 दिन के लिए सीएम बने येदियुरप्पा ने शक्ति परीक्षण से पहले ही संख्याबल ना होने का दावा करके इस्तीफा दे दिया और एक भावुक भाषण दिया। इस पूरे मौके को देखकर 1996 में केंद्र में सरकार बना रही अटल की सरकार की याद आ गए।

Navodayatimes

कुछ ऐसा ही उस मौके पर भी हुआ था। 1996 में केंद्र में हुए चुनावों में अटल की भाजपा सरकार सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी थी लेकिन बहुमत से कुछ दूर थी। लेकिन उस समय जेडीएस के नेता एच डी देवगौड़ा ने गठबंदन करके सरकार बना ली और पीएम बन गए। उस समय भी अटल बिहारी बाजपाई ने बहुमत साबित करने से पहले ही भाषण दिया और राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपने की बात कर दी। अटल की सरकार उस समय सिर्फ 13 दिन के लिए बनी थी उसके बाद सरकार घिर गई थी। कुछ ऐसा ही कर्नाटक के खेल में भी हुआ जिसके बाद सभी को अटल जी की याद आ गई।

Navodayatimes

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.