Friday, Mar 24, 2023
-->
Karnataka FIR against Minister Eshwarappa in contractor suicide case

कर्नाटक: ठेकेदार खुदकुशी मामले में मंत्री ईश्वरप्पा के खिलाफ FIR दर्ज

  • Updated on 4/13/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री के. एस. ईश्वरप्पा के खिलाफ ठेकेदार संतोष पाटिल के खुदकुशी मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में ईश्वरप्पा के साथी बसवराज और रमेशा का नाम भी शामिल है। एफआईआर ठेकेदार संतोश पाटिल के भाई प्रशांत की शिकायत के  बाद दर्ज की गई है।

संतोश ने ईश्वरप्पा पर ठेके में 40 प्रतिशत की कमीशन खाने के आरोप लगाए थे। इसके लिए उसने प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र भी लिखा था, जिसमें ईश्वरप्पा की शिकायत की थी। 

पंजाब के अधिकारियों के साथ केजरीवाल की बैठक को लेकर भड़के विपक्षी दल

उडुपी के एक लॉज में मृत मिले थे संतोश पाटिल
ईश्वरप्पा पर ठेके के लिये 40 फीसदी कमीशन मांगने का आरोप लगाने वाले ठेकेदार संतोष पाटिल मंगलवार सुबह उडुपी के एक लॉज में मृत पाये गये। पुलिस को शक है कि यह खुदकुशी का मामला है और उसने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, बेलगावी जिले के संतोष के पाटिल का शव निजी लॉज के एक कमरे में मिला था।

पुलिस ने बताया कि उसके दोस्त उसके बगल के कमरे में ठहरे हुए थे। पाटिल ने कुछ मीडिया संस्थानों को कथित तौर पर कुछ संदेश भेजे हैं जिसमें कहा गया है कि वह आत्महत्या कर रहे हैं और आरोप लगाया कि उनकी मौत के लिए ईश्वरप्पा जिम्मेदार हैं। 

बुली बाई एप मामले में 3 आरोपियों को मिली जमानत 

चार करोड़ रुपये के काम में 40 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप
खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताने वाले पाटिल ने 30 मार्च को आरोप लगाया था कि उसने आरडीपीआर विभाग में एक काम किया था और चाहते थे कि इसका भुगतान हो, लेकिन ईश्वरप्पा ने चार करोड़ रुपये के काम में 40 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी। मंत्री ने न केवल आरोप खारिज किया, बल्कि ठेकेदार के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर किया था। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि पुलिस एक ठेकेदार की मौत की संपूर्ण और पारदर्शी तरीके से जांच करेगी। 

comments

.
.
.
.
.