नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि पीएसआई (पुलिस उप निरीक्षक) भर्ती घोटाले की जांच कर रही एजेंसियां उस ऑडियो-क्लिप की भी जांच कर सकती हैं, जिसमें कथित तौर पर यह बात सामने आई है कि भाजपा के एक विधायक ने नौकरी दिलाने में मदद करने के लिए 15 लाख रुपये लिए हैं।
कथित बातचीत में पीएसआई अभ्यर्थी का पिता होने का दावा करने वाला परसप्पा नामक व्यक्ति कनकगिरी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक बसवराज दुरुगप्पा ददेसुगुर से 15 लाख रुपये वापस करने का अनुरोध करता है, जो उन्हें डेढ़ साल पहले परसप्पा के बेटे को नौकरी दिलाने के लिए दिए गए थे। बताया जा रहा है कि ऑडियो क्लिप में जिस दूसरे व्यक्ति की आवाज सुनी गई, वह ददेसुगुर थे। वह व्यक्ति कहता है कि वह बेंगलुरु में है और वो पैसा 'सरकार’’ को दे दिया है। वह व्यक्ति कहता है कि पैसा वापस होने में कुछ समय लगेगा।
विपक्षी एकजुटता के प्रयास के तहत नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से की मुलाकात
बोम्मई ने घोटाले में विधायक की संलिप्तता से संबंधित ऑडियो के बारे में एक सवाल पर कहा, '(पीएसआई भर्ती घोटाले के संबंध में) जांच जारी है। हमने पहले ही आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। अगर कुछ नया सामने आता है, तो उसकी भी जांच की जाएगी।’’ राज्य में 543 पीएसआई की भर्ती में हुई कथित धोखाधड़ी की जांच सीआईडी कर रही है। ऑडियो-क्लिप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, ददेसुगुर ने कहा कि लोकप्रिय व्यक्ति होने के नाते, उनसे दो पक्षों के बीच किसी मामले को हल कराने के लिए संपर्क किया गया था, और उन्होंने उनसे कहा था कि वह इस मुद्दे को हल करा देंगे।
RSS के दिल्ली कार्यालय को मिली CISF की सुरक्षा, मिलेंगे कमांडो
ऑडियो में च्च्सरकार’’ को दिए जा रहे पैसे और इसे वापस करने का आश्वासन देने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, च्च्मैंने केवल इतना कहा है कि मैं इस मुद्दे को सुलझाऊंगा, और पैसे या किसी भी चीज से कोई लेना-देना नहीं है ...’’ यह पूछे जाने पर कि क्या ऑडियो क्लिप में उनकी आवाज है, तो उन्होंने कहा, 'मैंने दो पक्षों के बीच के मुद्दों को हल कराने के बारे में बात की थी। इसके अलावा मुझे पैसे के बारे में कुछ भी पता नहीं है, और इसके बारे में उन पक्षों से सवाल पूछा जाना चाहिए जिन्होंने ऑडियो रिकॉर्ड करके जारी किया है।’’
केजरीवाल की गुजरात BJP कार्यकर्ताओं से अपील- पार्टी नहीं छोड़ें, वहीं रहकर AAP के लिए काम करें
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। उन्होंने कहा, 'ददेसुगुर ने कहा है कि उन्होंने सरकार को पैसा दिया है। सरकार का मतलब कौन है? सरकार का मतलब है मंत्री, मुख्यमंत्री ... न्यायिक जांच होनी चाहिए, इस मामले में लोकायुक्त का कोई फायदा नहीं होगा ... सच बाहर आने से कोई नहीं रोक सकता ... यह किसी न किसी तरह सामने आ जाएगा।’’
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने PM मोदी पर ‘भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान' चलाने...
केजरीवाल का BJP पर हमला, बोले - ED, CBI ने सभी भ्रष्ट लोगों को एक...
जिस क्षण नेता राजनीति में धर्म का उपयोग बंद कर देंगे, नफरती भाषण...
अडाणी समूह का दावा - प्रवर्तकों ने 2.15 अरब डॉलर का कर्ज लौटाकर शेयर...
राखी सावंत ने यूं बनाया Malaika Arora का मजाक, देखें यह एक मजेदार...
Priyanka Chopra के 'बॉलीवुड छोड़ने' वाले बयान पर उनकी बहन ने किया...
कुछ दलों ने मिलकर ‘भ्रष्टाचारी' बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है:...
पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए के ओम्बड्समैन की अधिकतम उम्र सीमा बढ़ी
उमेश पाल अपहरण कांड: माफिया और पूर्व सांसद अतीक समेत तीन दोषियों को...
न्यायपालिका पर टिप्पणी को लेकर धनखड़, रीजीजू के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा...