Sunday, Apr 02, 2023
-->
karnatka drug case kannada film actress sanjana also arrested after ragini dwivedi rkdsnt

ड्रग मामला : रागिनी द्विवेदी के बाद कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री संजना भी गिरफ्तार

  • Updated on 9/8/2020


नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कन्नड़ फिल्म उद्योग में मादक पदार्थों के सेवन के मामले की जांच कर रही केंद्रीय अपराध शाखा ने अभिनेत्री संजना गलरानी (Sanjana Galrani) को मंगलवार को यहां से गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। यह कार्रवाई अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी (Ragini Dwivedi) को शहर में बड़ी-बड़ी पार्टियों में लोगों को मादक पदार्थ मुहैया कराने के लिए  शहर की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद की गई है। 

मप्र में विधानसभा उप चुनाव को लेकर कमलनाथ बोले- कांग्रेस जीतेगी सभी 27 सीटें

सूत्रों ने बताया कि गलरानी को मंगलवार सुबह यहां इंदिरा नगर स्थित उनके आवास पर केंद्रीय अपराध शाखा की छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के लिए उन्हें अपराध शाखा के कार्यालय ले जाया गया। बेंगलुरु पुलिस के संयुक्त आयुक्त संदीप पाटिल ने कहा, 'अदालत से सर्च वारंट मिलने के बाद, संजना के घर पर छापे मारे गए।'

सुशांत परिवार के वकील ने रिया की FIR को लेकर मुंबई पुलिस पर उठाए सवाल

केंद्रीय अपराध शाखा के मुताबिक, गलरानी पर उस वक्त से ही नजर रखी जा रही थी जब उनके दोस्त राहुल के खिलाफ ड्रग से जुड़े मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। संजना का जन्म बेंगलुरु में हुआ है। उन्होंने सिनेमा जगत में तमिल फिल्म ‘ओरु कधल सेवीर’ के जरिये 2006 में कदम रखा था। 

BSNL के बाद SBI ने पेश की अपने कर्मियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना

उन्होंने कन्नड़ फिल्म ‘गंदा हेंताथी’ में भी काम किया है। इस बीच, पुलिस ने विरेन खन्ना के घर पर भी छापेमारी की जिसे अपराख शाखा के अधिकारियों ने फिल्म जगत में मादक पदार्थों के उपयोग के सिलसिले में पहले ही गिरफ्तार किया हुआ है। अब तक 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और छह की गिरफ्तारी हुई है।

‘मोदीनॉमिक्स’ नाकाम रही, मनमोहन सिंह की बात धैर्य से सुनें पीएम मोदी : कांग्रेस

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.