Monday, Sep 25, 2023
-->
karsevak to pm modi in ayodhya for ram janm bhoomi djsgnt

29 साल पहले कारसेवक के रूप में अयोध्या पहुंचे थे मोदी, आज PM बनकर किया मंदिर का शिलान्यास

  • Updated on 8/5/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। करीब 500 वर्षों से अयोध्या में राम जन्मभूमि का इंतजार कर रहे रामभक्तों का सपना अब साकार होता हुआ नजर आ रहा है। किसने सोचा था कि जिस मंदिर के लिए हजारों लोग कुर्बान हो गए, उस मंदिर का शिलान्यास उन्हीं में से एक कारसेवक करेगा। कहा जाता है कि साल 1991 में जब पीएम मोदी आखिरी बार अयोध्या गए थे तब किसी भी पत्रकार ने पूछा कि अब आप अयोध्या कब आएंगे? तब जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि जब मंदिर बनेगा।

भले ही विवाद 5 सदी पुराना हो लेकिन मंदिर निर्माण की नींव इन 5 लोगों ने रखी

कारसेवक के हाथों हुआ शिलान्यास 
बुधवार को जब मंदिर का भूमि पूजन हुआ तो इस कार्यक्रम का शिलान्यासकर्ता कोई और नहीं। 1991 का वो कारसेवक था जिसने कभी रामजन्मभूमि पर मंदिर बनने का सपना देखा था। 5 अगस्त बुधवार को पीएम मोदी पारम्परिक धोती कुर्ता में अयोध्या पहुंचें। पीएम मोदी अयोध्या पहुंचने वाले पहले प्रधानमंत्री बने हैं। अयोध्या पहुंचकर पीएम सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचे।

दुनिया के इस देश में खाया जाता है चमगादड़ का मांस, कोरोना के बाद भी यहां नहीं रुकी बिक्री

3 घंटे तक अयोध्या में रहे
हनुमानगढ़ी के बाद पीएम रामजन्मभूमि परिसर में भूमि पूजन के लिए पहुंचे। पीएम करीब 3 घंटे तक अयोध्या में रहे। उन्होंने इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद साधु संतों को संबोधित भी किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत जय श्री राम के नारों से की। उन्होंने राम मंदिर आंदोलन में शामिल लोगों को याद किया। उन्होंने मंदिर निर्माण का फैसला सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से आने पर खुशी जताई। 

 

comments

.
.
.
.
.