Tuesday, May 30, 2023
-->
karuna-shukla-allegation-bjp-is-doing-politics-in-the-name-of-atal-bihari-vajpayee-after-death

करुणा शुक्ला का आरोप- अटल जी के नाम पर भाजपा कर रही है राजनीति

  • Updated on 8/23/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला ने कहा है कि वाजपेयी के नाम पर भाजपा की राजनीति से वह व्यथित हैं। उन्होंने एक टीवी चैनल से कहा है कि वाजपेयी के निधन के बाद भाजपा जिस तरह से उनके नाम को राजनीति के लिए भुनाने में जुटी है, उससे वह क्षुब्ध और व्यथित हैं। 

JUN छात्र उमर खालिद के हमलावरों को कोर्ट ने लंबी रिमांड पर भेजा

शुक्ला ने कहा है कि 4 राज्यों में होने वाले चुनाव के मद्देनजर ही भाजपा को वाजपेयी के नाम को भुनाने का ध्यान आया है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से वाजपेयी को भाजपा ने परिदृश्य से पूरी तरह से गायब कर दिया था। इन 10 वर्षों में जिन राज्यों में चुनाव हुए वहां भी वाजपेयी का नाम लेना तो दूर किसी पोस्टर या बैनर में उनकी तस्वीर तक नहीं लगाई गई। 

उमा भारती के निजी सुरक्षा अधिकारी ने किया सुसाइड, जांच शुरू

उन्होंने कहा कि अब 4 राज्यों में भाजपा की नैया डूबती हुई नजर आ रही है तो अचानक भाजपा को वाजपेयी डूबते को तिनके के सहारे की तरह दिख रहे हैं। इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य में पर्यटन मंडल के उपाध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता ने कहा है कि करुणा शुक्ला की वाजपेयी पर अगर श्रद्धा होती तो वह उनकी पार्टी नहीं छोड़ती।  

वोटर लिस्ट में गड़बड़ी: कांग्रेस के आरोपों पर SC ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

गुप्ता ने कहा कि शुक्ला ने राजनीतिक स्वार्थ के लिए संबंधों को भी दरकिनार कर दिया। छत्तीसगढ़ में अटल विहार और अटल आवास योजना बरसों से लागू है। इसलिए यह कहना उचित नहीं है कि वाजपेयी को यहां भुला दिया गया था। उन्होंने कहा, 'हम सब अटल जी के सिद्धांतों के अनुरूप लोगों की सेवा कर रहे हैं। देश में प्रधानमंत्री से लेकर भाजपा के बूथ स्तर तक का कार्यकर्ता अटल जी के जाने से दुखी और द्रवित हैं।'

मुजफ्फरपुर यौन शोषण मामला : हाई कोर्ट ने CBI को लगाई जमकर फटकार

नया रायपुर से लेकर विश्वविद्यालय का नामकरण वाजपेयी के नाम पर रखने पर शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री रमन सिंह को पिछले 10 बरसों में कितनी बार वह याद आए उन्हें बताना चाहिए।  वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री ने कहा है कि जनता भाजपा के आडंबर को जानती है और समझ रही है। शुक्ला ने कहा है कि वाजपेयी अजातशत्रु थे और उनसे हर कोई स्नेह रखते थे, सब उनका सम्मान करते है। जवाहर लाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी तक से उनके कितने आत्मीय संबंध रहे यह इतिहास में दर्ज है। 

नौकरियों में आरक्षण को लेकर जाट फिर सक्रिय, सकते में हरियाणा सरकार

उन्होंने कहा कि लेकिन भाजपा तो मानवीय संबंधों का सम्मान करना भूल चुकी है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण लालकृष्ण आडवाणी जैसे वरिष्ठ नेता का पार्टी में हो रहा अपमान है। उन्होंने कहा है कि वाजपेयी की भतीजी होने के नाते उन्हें इस घटनाक्रम से बेहद दुख हो रहा है। वाजपेयी के भाई अवध बिहारी की बेटी होने के कारण उन्हें भाजपा की इस करतूत से पीड़ा हो रही है। 

राम मंदिर पर शिवसेना ने दिखाए तेवर, उद्धव से मिले मुरली मनोहर जोशी

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.