Tuesday, Mar 28, 2023
-->
kashmir a team of foreign delegates will reach the valley on a two-day visit from today prshnt

J-K: दो दिवसीय दौरे पर घाटी पहुंचे विदेशी प्रतिनिधि दल, स्थानीय लोगों से की बातचीत

  • Updated on 2/17/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। जम्मू कश्मीर का वर्ष 2019 में विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद वहां स्थिति के आकलन के लिए यूरोपीय संघ के दूतों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर राज्य पहुंचा। अधिकारियों ने इस बारे में बताया। अधिकारियों ने बताया कि 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राज्य पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल के बृहस्पतिवार को जम्मू का दौरा करने की योजना है।

श्रीनगर के मेयर, डीडीसी चेयरपर्सन, बीडीसी चेयरपर्सन और म्यूनिसिपल काउंसिल के चेयरपर्सन के साथ विदेशी दूत सभी पक्षों से बातचीत की।

प्रतिनिधिमंडल ने बडगाम जिले के मागम ब्लॉक में स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की।

फ्रांसीसी दूत इमैनुएल लेनिन और इतालवी दूत विन्सेन्ज़ो डी लुका ने बडगाम जिले के मागम ब्लॉक में स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की।

प्रतिनिधियों का ये दल अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान यह प्रतिनिधि मंडल 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 की समाप्ति और राज्य का दर्जा समाप्त होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी लेगा। इसके अलावा डीडीसी के नव-निर्वाचित सदस्य कुछ प्रमुख नागरिकों और प्रशासनिक सचिवों के साथ बैठकें भी करेंगे। 

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें... 

comments

.
.
.
.
.