Thursday, Jun 01, 2023
-->
kashmiri-mla-supports-people-who-sung-pak-national-anthem-during-cric-match

कश्मीर में मैच के दौरान पाकिस्तानी राष्ट्रगान गाने वाले खिलाड़ियों के बचाव में उतरा ये MLA

  • Updated on 1/10/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।हाल ही में कश्मीर में आयोजित क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजाया गया था।जिसके संदर्भ में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। अब इस प्रकरण में नया मोड़ आया है। पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाने वाले कश्मीरियों को बचाव में वहां के एमएलए इंजीनियर राशिद उतर आए हैं।

उन्होंने कहा कि देश में होने वाले क्रिकेट मैच में अगर पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजता है तो उसमें गलत क्या है? यह अपराध और पाप नहीं है। राशिद ने कहा कि “यह अपराध और पाप कैसे हुआ? मुफ्ती साहिबा लोगों को यह बताने के लिए कि वह पाकिस्तान के बेहद करीब हैं, हरी ड्रेस और हरे रंग का स्कार्फ पहनती थीं। मुफ्ती साहब ने पाकिस्तान के शुक्रगुजार रहे हैं। उमर अबदुल्ला साहब भी पाकिस्तान गए हैं। नीति बनाने वालों के लिए।” यही नहीं, वह आगे बोले, “क्यों 16 साल का बच्चा सुसाइडर बन रहा है? और स्कॉलर क्यों हथियार उठाने को मजबूर हैं? इसका साफ मतलब है कि लोगों का व्यवस्था से भरोसा उठ चुका है।”

फ्लाइट से भेजा जा रहा था हवाला का पैसा,एयर होस्टेस के बाद कारोबारी गिरफ्तार

उनके इस बयान के बाद बीजेपी नेता रमेश अरोड़ा ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा गलत चीज का महिमामंडन करने वालों को भी सजा दी जानी चाहिए।

आपको बता दें कि वहां के चार खिलाड़ियों को पुलिस ने एक वीडियों जारी होने के बाद गिरफ्तार कर लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार रात को यहां पर एक क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ था। खेल से इसमें पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजाया गया। खिलाड़ी इस दौरान उसके सम्मान में खड़े हुए। दोनों टीम के खिलाड़ी इस दौरान पाकिस्तान की जर्सी भी पहने हुए थे।फिलहाल पुलिस मैच के आयोजकों की तलाश कर रही है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.