नई दिल्ली/टीम डिजिटल । तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने सोमवार को महाराष्ट्र के किसानों का आह्वान किया कि वे अपने राज्य में कृषक समुदाय की सरकार बनवाएं। राव ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की महाराष्ट्र में तीसरी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अबकी बार किसान सरकार।''
उन्होंने किसानों से जिला परिषद चुनावों में बीआरएस को जिताने को कहा। उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि महाराष्ट्र में प्रशासन का तेलंगाना मॉडल हो।'' राव ने कहा कि किसान अपनी जान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में 13 महीने तक आंदोलन करना पड़ा था जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेद जताया और उन्हें आश्वासन दिया, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें भारत को बदलने के लिए अलग तरह की सोच चाहिए। बीआरएस किसी वर्ग या धर्म के लिए नहीं बल्कि सभी लोगों के लिए है।'' राव ने कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में स्थायी कार्यालय बना रही है। उन्होंने कहा कि देश में जरूरत से दोगुना पानी उपलब्ध है लेकिन फिर भी पेयजल का अभाव है।
राव ने कहा, ‘‘हैदराबाद में जुबिली हिल्स और बंजारा हिल्स में अमीर जो पानी पीते हैं, आदिलाबाद में गरीब भी वही पानी पीते हैं।'' उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में तेलंगाना की तर्ज पर किसानों के लिए बीमा योजना क्यों नहीं है। राव ने किसानों से कहा कि वे नेताओं द्वारा इस्तेमाल किये जाने के बजाय विधायक और सांसद बनें।
क्या फिर CM बनेंगे, पूछने पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा- BJP जिंदाबाद
जोधपुर की गाय के विशेष घी से होगी रामलला की पहली आरती
IND vs AUS T20: आस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा, भारत ने जीता सीरीज
'नौकरी के बदले नकद' घोटाला मामले में असम के 15 अधिकारी निलंबित
राज्यसभा से निलंबन: सुप्रीम कोर्ट में राघव चड्ढा की याचिका पर सुनवाई...
जैसे मोदी ने 2014 में किया, उसी तर्ज पर राजनीतिक एजेंडा तय कर रहे हैं...
दानिश अली की स्पीकर से अपील - मुझे पीड़ित से आरोपी बनाने की कोशिश,...
सुप्रीम कोर्ट में गांधी परिवार के आयकर आकलन मामले की सुनवाई स्थगित
भगोड़े गुरु नित्यानंद ने अपने काल्पनिक देश कैलासा को लेकर पराग्वे...
‘ठग' शेरपुरिया ने डालमिया और अंसल बंधुओं को लेकर कोर्ट में किए कई...