रुद्रप्रयाग/ब्यूरो। विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ जी के धाम के कपाट भैयादूज अवसर पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में बाबा के कपाट बंद होने की प्रक्रिया की गई। जिसके बाद धाम के मुख्य द्वार प्रात: 8.30 बजे किये गये। साथ ही बाबा की स्वर्णमुकुटजड़ित पंचमुखी उत्सव डोली भोले के जयकारों व भारी बर्फबारी के साथ शीतकाल गद्दीस्थल के लिए रवाना हुई।
सोमवार को प्रात: तीन बजे भगवान केदार का मंदिर खोला गया। इस दौरान श्रद्धालुगणो ने बाबा के स्वयं भू लिंग के दर्शन किये। इसके पश्चात मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग ने बाबा की समाधि पूजा संपन्न की। तथा साढे छ: बजे क्षेत्ररक्षक भगवान भैरवनाथ को साक्षी मानकर गर्भगृह के कपाट बंद किये गए।
#WATCH | Uttarakhand: Kedarnath in Rudraprayag district receives light snowfall. pic.twitter.com/nh4YbKE1WV — ANI (@ANI) November 15, 2020
#WATCH | Uttarakhand: Kedarnath in Rudraprayag district receives light snowfall. pic.twitter.com/nh4YbKE1WV
इसके पश्चात ठीक साढ़े आठ बजे सभा मंडप तथा मुख्य को द्वार को बंद कर दिया गया। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि जय घोष के साथ डोली ने प्रथम पड़ाव रामपुर किया प्रस्थान किया। जहां देवस्थानम बोर्ड के कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी, कोषाध्यक्ष आर सी तिवारी एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल उत्सव डोली की अगवानी करेंगे।
आगामी 17 नवंबर मंगलवार को उत्सव डोली श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी। जबकि 18 नवंबर को उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में विराजमान हो जायेगी।
इस अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, शहरी विकास मंत्री श्री मदन कौशिक, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शस्वतंत्र देव सिंह, उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के औद्योगिक सलाहकार डॉ के.एस. पंवार, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग मनुज गोयल, देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी. सिंह, एसपी रूद्रप्रयाग नवनीत भुल्लर, प्रशासनिक/ मंदिर अधिकारी युद्धवीर पुष्पवान, भैरवनाथ के पश्वा अरविंद शुक्ला, सुभाष सेमवाल सहित तीर्थ पुरोहित एवं हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।
क्या फिर CM बनेंगे, पूछने पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा- BJP जिंदाबाद
जोधपुर की गाय के विशेष घी से होगी रामलला की पहली आरती
IND vs AUS T20: आस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा, भारत ने जीता सीरीज
'नौकरी के बदले नकद' घोटाला मामले में असम के 15 अधिकारी निलंबित
राज्यसभा से निलंबन: सुप्रीम कोर्ट में राघव चड्ढा की याचिका पर सुनवाई...
जैसे मोदी ने 2014 में किया, उसी तर्ज पर राजनीतिक एजेंडा तय कर रहे हैं...
दानिश अली की स्पीकर से अपील - मुझे पीड़ित से आरोपी बनाने की कोशिश,...
सुप्रीम कोर्ट में गांधी परिवार के आयकर आकलन मामले की सुनवाई स्थगित
भगोड़े गुरु नित्यानंद ने अपने काल्पनिक देश कैलासा को लेकर पराग्वे...
‘ठग' शेरपुरिया ने डालमिया और अंसल बंधुओं को लेकर कोर्ट में किए कई...