Friday, Sep 29, 2023
-->
kejriwal aap got support of akhilesh yadav samajwadi party against center ordinance

केजरीवाल को मिला केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ अखिलेश यादव का साथ

  • Updated on 6/7/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर राष्ट्रीय राजधानी में सेवाओं के नियंत्रण संबंधी केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ उनका समर्थन मांगा जिस पर अखिलेश ने कहा, “मेरी पार्टी आपके साथ है।”

अखिलेश यादव, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘यदि राज्यसभा में यह अध्यादेश गिर जाता है तो इससे 2024 के चुनाव से पूर्व एक बड़ा संदेश जाएगा।''

अखिलेश के साथ बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा, ‘‘यदि भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) विरोधी सभी पार्टियां एकजुट हो जाती हैं और राज्यसभा में, जहां भाजपा बहुमत में नहीं हैं, इस अध्यादेश को हरा देती हैं तो इससे देश को एक बड़ा संदेश जाएगा।''

उन्होंने कहा कि राज्यसभा में भाजपा के पास केवल 93 सीटें हैं, यदि भाजपा विरोधी सभी पार्टियां एकजुट होती हैं और इस अध्यादेश को हरा दिया जाता है तो यह 2024 का ‘सेमीफाइनल' होगा। केजरीवाल ने कहा कि हमने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ चर्चा की और हम उनका धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने हमें आश्वस्त किया है कि वे राज्यसभा में हमारा समर्थन करेंगे।

सपा प्रमुख ने आम आदमी पार्टी (आप) को समर्थन देने का आश्वासन दिया और इस अध्यादेश को लोकतंत्र विरोधी करार दिया। यादव ने कहा, ‘‘मेरी पार्टी आपके साथ है।'' उल्लेखनीय है कि ‘आप' के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल इस अध्यादेश के खिलाफ भाजपा विरोधी दलों का समर्थन लेने के लिए उनसे संपर्क कर रहे हैं ताकि जब इसे संसद में लाया जाये तो यह गिर जाए। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.