नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने छात्रों और शिक्षकों के शैक्षणिक अनुभव को बढ़ाने और उन्हें स्कूल से संबंधित चिंताओं के बारे में आवाज उठाने को लेकर सशक्त बनाने के लिए बृहस्पतिवार को एक मोबाइल एप्लिकेशन की शुरुआत की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक शिक्षा निदेशालय के 'निरीक्षण ऐप' को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे छात्रों और शिक्षकों को स्कूल से संबंधित चिंताओं के बारे में आवाज उठाने के लिए सशक्त बनाया जा सके तथा उनकी इन चिंताओं का त्वरित निवारण सुनिश्चित हो सके।
शिक्षा निदेशालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ छात्र और शिक्षक अपने पहचान-पत्र के जरिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह दिल्ली के सरकारी स्कूलों में समस्याओं का समाधान करने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाने का एक कदम है।'' शिक्षा निदेशालय ने कहा कि यह ऐप सूचना प्रसारित करने और बुनियादी ढांचे, आपूर्ति, मध्याह्न भोजन, स्टेशनरी और वर्दी से संबंधित मुद्दों जैसी आवश्यक विशेषताओं के निरीक्षण को सुव्यवस्थित एवं डिजिटल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
शिक्षा मंत्री आतिशी ने इस ऐप की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार छात्रों और शिक्षकों के जीवन को आसान बनाने के लिए नयी तकनीक का इस्तेमाल शुरू करने को प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि इस ऐप की मदद से पर्याप्त डेस्क, बेंच या ब्लैकबोर्ड की कमी जैसी चुनौतियों का सामना करने वाले छात्र इन मुद्दों को अपने प्रधानाचार्य के ध्यान में ला सकते हैं। एक बार शिक्षकों और छात्रों की चिंताओं को प्रस्तुत करने के बाद, वे ऐप में ही अपनी शिकायत की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं। शिकायतों और प्रश्नों से निपटने की पूरी प्रक्रिया की निगरानी क्षेत्रीय, जिला और मुख्यालय स्तर पर उप जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा की जाएगी।
एमसीडी स्कूलों की 'खराब हालत' के पीछे भाजपा के 15 साल का 'कुप्रबंधन' : आतिशी दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा संचालित स्कूलों की 'खराब हालत' के लिए निगम में रहे भाजपा के 15 साल के कार्यकाल को जिम्मेदार ठहराया और इस दौरान भाजपा पर 'कुप्रबंधन' का आरोप लगाया। आतिशी ने निज़ामुद्दीन क्षेत्र में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के एक स्कूल का निरीक्षण करने के दौरान इसके रखरखाव में लापरवाही की ओर इशारा किया और प्राचार्य को समस्या का समाधान करने का अल्टीमेटम जारी किया।
शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘स्कूल के प्राचार्य को समस्या का समाधान करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है, अन्यथा उन्हें निलंबन का सामना करना होगा।'' इस बीच, भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता प्रवीण शंकर ने आरोप लगाया कि आतिशी ने निरीक्षण के दौरान स्कूल के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री
धीरज साहू के ठिकानों पर रेड जारी, नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पेश करने को ASI को एक सप्ताह का और...
महबूबा ने अनुच्छेद 370 पर न्यायालय के फैसले को मौत की सजा बताया, उमर...
कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करने के लिए भारतीय पुरातत्व...
‘अमृत काल' में देश लंबी छलांग लगाने को तैयार: PM मोदी
अनुच्छेद 370 मामला: PM मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक...
राज्य का दर्जा से चुनाव कराने तक... पढ़ें आर्टिकल 370 पर SC की 10 अहम...
ED ने धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए CM हेमंत सोरेन को फिर भेजा समन
महुआ मोइत्रा ने लोकसभा से अपने निष्कासन को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती